scriptMaharashtra Assembly Elections: कांग्रेस ने हरियाणा से लिया सबक, महाराष्ट्र में आगे आए खरगे-राहुल | Maharashtra Assembly Elections: Congress took lesson from Haryana, Kharge-Rahul came forward in Maharashtra | Patrika News
राष्ट्रीय

Maharashtra Assembly Elections: कांग्रेस ने हरियाणा से लिया सबक, महाराष्ट्र में आगे आए खरगे-राहुल

Maharashtra Assembly Elections: महाविकास अघाडी (एमवीए) के दलों कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) व शिवसेना (यूबीटी) के बीच सीटों का बंटवारा अब तक नहीं हो पाया है। पढ़िए शादाब अहमद की खास रिपोर्ट…

मुंबईOct 23, 2024 / 01:19 pm

Shaitan Prajapat

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दौर शुरू हो चुका है पर महाविकास अघाडी (एमवीए) के दलों कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) व शिवसेना (यूबीटी) के बीच सीटों का बंटवारा अब तक नहीं हो पाया है। कांग्रेस आलाकमान ने सीट बंटवारे के अवरोध को दूर करने के लिए अब वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराठ को जिम्मेदारी दी है। मुंबई में एनसीपी शरद के प्रमुख शरद पवार व शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ थोराठ की बैठक भी चल रही है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को जोरदार सफलता मिली। अति-आत्मविश्वास और स्थानीय नेताओं के अडियल रवैये के चलते हरियाणा में कांग्रेस विधानसभा चुनाव हार चुकी है। इससे सबक लेते हुए महाराष्ट्र में कांग्रेस आलाकमान ने सीट बंटवारे की खटपट को गंभीरता से लिया है। अब खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोर्चा संभालते हुए प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को सीट बंटवारे की की बातचीत से दूर कर दिया है। उनकी जगह वरिष्ठ नेता बाला साहेब थोराठ शरद पवार व उद्धव ठाकरे से बातचीत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Indian Railways: कब और कितनी बार धोए जाते हैं ट्रेन में मिलने वाली चादर-कंबल, RTI ने दिया चौंकाने वाला जवाब


विदर्भ और मुंबई की सीटों पर विवाद

महाराष्ट्र की 288 सीटों में से अधिकांश पर कोई विवाद नहीं है लेकिन, विदर्भ और मुंबई की करीब 30 से 40 सीटों को लेकर विवाद है। विदर्भ में कांग्रेस मजबूत है तो मुंबई में शिवसेना यूबीटी की अच्छी पकड़ है। शिवसेना यूबीटी ने विदर्भ की करीब 15 सीटों के साथ मुंबई में 2019 के चुनाव में भाजपा की जीत वाली 12 सीट भी मांग रखी है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी यदि 100-100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ती है तो एनसीपी शरद व सपा समेत अन्य छोटे दलों के हिस्सों में कितनी सीटें आएंगी? लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे अधिक विधानसभा सीटों पर आगे रही है। ऐसे में कांग्रेस सबसे अधिक सीट पर लड़ना चाह रही है।

कांग्रेस का दावा: 150 से अधिक सीट पर एमवीए आगे

कांग्रेस नेताओं का दावा है कि लोकसभा चुनाव में एमवीए करीब 150 से अधिक सीटों पर आगे रहा है। इसमें कांग्रेस करीब 65, शिवसेना यूबीटी करीब 57 और एनसीपी शरद करीब 35 विधानसभा सीट पर बढ़त बनाए हुई थी। विधानसभा चुनाव में इससे अधिक सीटों पर एमवीए आगे रहने वाला है।

सीईसी की बैठकः कांग्रेस ने 96 सीटों पर नाम किए फाइनल

कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की सोमवार शाम को बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, राहुल समेत अन्य नेता शामिल हुए। बैठक में करीब 96 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया है। इन नामों की घोषणा सीट बंटवारे की घोषणा के बाद 25 अक्टूबर को हो सकता है।

झारखंडः कांग्रेस के 21 नाम घोषित, 15 विधायक रिपीट

झारखंड की 21 सीटों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इनमें 15 विधायकों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में जमशेदपुर से डॉ अजय कुमार, जामताड़ा से इरफान अंसारी, रामगढ़ से ममता देवी, महागमा से दीपिका पांडेय सिंह हैं। पांच महिलाओं को टिकट दिया गया है। गौरतलब है कि झारखंड की कुल 81 सीट में इंडिया ब्लॉक के कांग्रेस को 29 सीट मिली है।

Hindi News / National News / Maharashtra Assembly Elections: कांग्रेस ने हरियाणा से लिया सबक, महाराष्ट्र में आगे आए खरगे-राहुल

ट्रेंडिंग वीडियो