
Maharashtra CM: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election Result) के नतीजे आ चुके है, प्रदेश में एक बार महायुति (Mahayuti) की सरकार बनी है। लेकिन अब तक सीएम चेहरा (Maharashtra CM) फाइनल नहीं हुआ है। बीजेपी ने गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी (Vijay Rupani) और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है। महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए इन दोनों नेताओं की नियुक्ति की गई है। बता दें कि महाराष्ट्र में 4 दिसंबर को बीजेपी के विधायक दल की बैठक होनी है। इस बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव होगा और इसके बाद सरकार के गठन की कार्यवाही होगी।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। बीजेपी ने 132 सीटें जीती है। दरअसल, बीजेपी विधायक दल की बैठक में जिस नेता को चुना जाएगा उसी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महायुति की सरकार के गठन का दावा पेश किया जाएगा। सबकी नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि BJP का नेता कौन होगा। बताया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी की दोनों सहयोगी NCP और एकनाथ शिंदे की शिवसेना की विधायक दल की बैठक हो चुकी है और नेता का भी चुनाव हो चुका है। एनसीपी ने अजित पवार (Ajit Pawar) और शिवसेना ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को अपना नेता चुना था। लेकिन बीजेपी की अभी तक यह बैठक नहीं हो पाई है।
महाराष्ट्र में सीएम कौन होगा अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन यह बात साफ हो गई है कि महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा। क्योंकि अजित पवार और एकनाथ शिंदे सीएम पद की रेस से बाहर हो गए है। दोनों नेताओं ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में महायुति की सरकार चलेगी। वहीं महाराष्ट्र में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह कब होगा यह स्पष्ट हो गया है। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा। यह कार्यक्रम आजाद मैदान में आयोजित होगा।
Updated on:
02 Dec 2024 04:06 pm
Published on:
02 Dec 2024 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
