
Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly election result) में महायुति की शानदार जीत हुई है। प्रदेश में महायुति (Mahayuti) की सरकार बनने के बाद अब सीएम कौन बनेगा इस पर चर्चा हो रही है। विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनी है। बीजेपी ने 132 सीटें जीती है और एकनाथ शिंदे की पार्टी 57 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। महाराष्ट्र में अगला सीएम कौन होगा यह स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन सीएम पद की लड़ाई दो दिग्गजों के बीच सिमटकर रह गई है। सबसे ज्यादा चर्चा में जो नाम चल रहे है वह देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे का है। बीजेपी और शिवसेना के नेताओं द्वारा दावे भी किए जा रहे हैं। हालांकि दोनों नेताओं ने सीएम पद को लेकर कहा कि तीनों दल मिलकर इसका निर्णय करेंगे।
प्रदेश में महायुति की सरकार बनने के बाद अगला सीएम कौन होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि हम सब एक साथ बैठकर इस पर निर्णय लेंगे। हम सभी दल इसके फैसले पर पहुंचेंगे जैसे हमने मिलकर चुनाव लड़ा था।
महाराष्ट्र में अगला सीएम कौन होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि सीएम का चयन मिलकर किया जाएगा। सीएम के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा। यह पहले से ही तय था कि सीएम चेहरे को लेकर तीनों दल के नेता बैठकर निर्णय लेंगे। यह निर्णय सभी के लिए मान्य होगा और इस पर कोई विवाद नहीं होगा।
बता दें कि महायुति में बीजेपी, शिवसेना और राकांपा के अजित पवार गुट शामिल हैं। महायुति गठबंधन के अंदर भी सीएम पद को लेकर कुछ मतभेद उभरने की खबर सामने आई हैं। शिवसेना के प्रवक्ता और विधायक संजय शिरसाट ने कहा था कि महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव एकनाथ शिंदे के चेहरे पर लड़ा गया था। लोगों ने मतदान के माध्यम से शिंदे के पक्ष में अपनी पसंद दिखाई। मुझे लगता है कि यह शिंदे का अधिकार है और अगला सीएम एकनाथ शिंदे ही होंगे। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस का नाम आगे बढ़ाया गया है। प्रदेश में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी भी बनी है। ऐसे में बीजेपी नहीं चाहेगी कि सीएम पद किसी और पार्टी को दिया जाए।
Published on:
24 Nov 2024 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
