29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेमोक्रेसी बचाने के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार, कुचलने की कोशिश की तो देंगे मुंहतोड़ जवाब : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी हमला बोलते हुए कहा कि नीरव मोदी, मेहुल चोक्सी, ललित मोदी ओबीसी हैं, ये तो देश का पैसा लूट कर भाग गए। अगर ये भगोड़े हैं और राहुल गांधी ने भगोड़ो को लेकर बोला तो फिर आपको दर्द क्यों हुआ।

2 min read
Google source verification
mallikarjun kharge

mallikarjun kharge

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने के बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमले कर रही है। कांग्रेस आज देशभर में संकल्प सत्याग्रह का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में दिल्ली में गांधी दर्शन स्मारक के बाहर प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम राहुल गांधी के साथ खड़े हैं। वहीं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई हमें कुचलने की कोशिश करता है, तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं।

'डेमोक्रेसी को बचाने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं'


मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि डेमोक्रेसी को बचाने के लिए हम कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि राहुल इस देश की जनता के लिए लड़ रहे हैं। वहीं उनके ऊपर आप केस कर रहे हैं। कोलार में जो बात हुई वो चुनाव के समय हुई थी, लेकिन केस सूरत में किया। उन्होंने कहा कि उस समय केस में कोई मानहानि वाली बात नहीं थी, ये लोग राहुल गांधी का मुंह बंद करना चाहते हैं। लेकिन हम बीजेपी से डरने वाले है।

यह भी पढ़ें- मेरी मां का भरी संसद में किया अपमान....फिर भी संसद से नहीं निकालते-प्रियंका गांधी

बीजेपी ने गांधी परिवार और कांग्रेस दिए गई भाषण


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी ने एक भाषण दिया जिसके चलते उन्हें सजा हुई लेकिन मोदी जी ने तो न जाने कितने भाषण गांधी परिवार और कांग्रेस के खिलाफ दिए उनपर तो कब का मानहानि का केस लगाकर शिक्षा देनी चाहिए थी।

यह भी पढ़ें- राजघाट पर कांग्रेस के सत्याग्रह को नहीं मिली इजाजत, अब गांधी दर्शन स्मारक के बाहर कर रहे प्रदर्शन

बीजेपी के पेट में दर्द क्यों हुआ

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी हमला बोलते हुए कहा कि नीरव मोदी, मेहुल चोक्सी, ललित मोदी ओबीसी हैं, ये तो देश का पैसा लूट कर भाग गए। अगर ये भगोड़े हैं और राहुल गांधी ने भगोड़ो को लेकर बोला तो फिर आपको दर्द क्यों हुआ।