5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता बनर्जी का दावा- दिसंबर में लोकसभा चुनाव करा सकती है BJP, हिंदु-मुसलमान को दुश्मन बना दिया

Loksabha election: ममता बनर्जी ने पार्टी के युवा विंग की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बीजेपी लगातार तीसरी बार देश की सत्ता में वापस आती है तो देश को तानाशाही शासन का सामना करना पड़ेगा।

2 min read
Google source verification
 Mamta Banerjee claims- BJP can hold Lok Sabha elections in December

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। सोमवार को पार्टी के युथ विंग के कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा दिसंबर 2023 में ही लोकसभा चुनाव करा सकती है। इसके लिए उसने चुनाव में प्रचार करने के लिए हेलिकॉप्टर भी बुक कर लिए हैं।

समय से पहले चुनाव करा सकती है BJP- ममता बनर्जी

TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्टी के युवा विंग की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बीजेपी लगातार तीसरी बार देश की सत्ता में वापस आती है तो देश को तानाशाही शासन का सामना करना पड़ेगा। भाजपा चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। मुझे और मेरे कई साथियों को लगता है कि बीजेपी मई-जून के बजाया साल के अंत में समय से पहले दिसंबर में ही लोकसभा चुनाव करा सकती है।


भाजपा ने हिंदु-मुसलमान को दुश्मन बना दिया

ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP ने पहले ही देश में शांती से रह रहे हिंदु-मुसलमान को दुश्मन बना दिया है। अगर वे फिर सत्ता में लौटे तो देश में नफरत का बीज बो देंगे और इसे नफरत का देश बना देंगे।


चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर बुक किया

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने भाजपा पर विपक्ष को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि BJP चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है। उसने अभी से सभी हेलिकॉप्टरों को बुक कर लिया है, ताकि कोई दूसरा दल इन हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल न कर सके। उन्होंने दावा किया कि जैसे उन्होंने बंगाल में तीन दशक तक शासन करने वाली CPI(M) को भी सत्ता से उखाड़ फेंका था और अब लोकसभा चुनाव में वे भाजपा को हराकर दम लेंगी।


यह बंगाल है यूपी नहीं

बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय में 'गोली मारो' के नारे लगाने और हिंसा की घटना पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए एबीवीपी और भाजपा कार्यकर्ताओं पर सवाल खड़े किए। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने पुलिस को नफरत भरे भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। नफरत भरे नारे लगानों वालों को यह याद रखना चाहिए कि यह बंगाल है उत्तर प्रदेश नहीं।

ये भी पढ़ें: पिछली सरकारों को नहीं था ISRO पर भरोसा, Chandrayaan-3 की सफलता का पीएम नहीं तो कौन लेगा क्रेडिट- नंबी नारायण