28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ में बोले PM मोदी- कोरोना के नए वेरिएंट से सावधान रहें, मिलकर लड़ाई का लें संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने देशवासियों को नए साल की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने महामारी कोनोरा वायरस से लड़ाई का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि 'कोरोना का एक नया वेरिएंट देश में दस्‍तक दे चुका है। हमें सावधान रहने की जरूरत है।

2 min read
Google source verification
Mann Ki Baat Prime Minister Modi

Mann Ki Baat Prime Minister Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने देशवासियों को नए साल की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने महामारी कोनोरा वायरस से लड़ाई का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि 'कोरोना का एक नया वेरिएंट देश में दस्‍तक दे चुका है। हमें सावधान रहने की जरूरत है। मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने लिखा था कि अगर वो एक भी छात्र को प्रेरणा दे सके, तो ये भी बहुत होगा।

ओमिक्रॉन के प्रकोप पर जताई चिंता
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनियाभर में वैक्‍सीनेशन के जो आंकड़े हैं, उनका मुकाबला भारत से किया जाए तो लगता है कि देश ने कितना अभूतपूर्व काम किया है। उन्होंने कहा कि देश ने बहुत बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। वैक्‍सीन की 140 करोड़ डोज के पड़ाव को पार करना, प्रत्येक भारतवासी की अपनी उपलब्धि है। इसके अलावा ओमिक्रॉन के प्रकोप पर प्रधानमंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि वैज्ञानिक इसपर काम कर रहे हैं। हमें अभी सावधानी बरतने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: 15-18 साल के टीन एजर्स को 3 जनवरी से लगेगी वैक्सीन, बुजुर्गों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज : PM Modi

वरुण ने ह्रदय को छू लिया

पीएम मोदी ने शहीद ग्रुप कैप्‍टन वरुण सिंह को याद किया। ग्रुप कैप्टन वरुण उस हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे, जो इस महीने तमिलनाडु में हादसे का शिकार हो गया। उसमें हमने, देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कई वीरों को खो दिया। पीएम मोदी ने कहा कहा कि वरुण जब अस्पताल में थे, उस समय मैंने social media पर कुछ ऐसा देखा, जो मेरे ह्रदय को छू गया। इस साल अगस्त में ही उन्हें शौर्य चक्र दिया गया था। इस सम्मान के बाद उन्होंने अपने स्कूल के प्रिंसिपल को एक चिट्ठी लिखी थी।

यह भी पढ़ें: पिता बच्चे के जीवन में मां का स्थान नहीं ले सकते : पंजाब—हरियाणा HC

प्राचीन भारत की कला और स्टार्ट—अप का जिक्र
पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में भारत की प्राचीन कला और साफवाटर स्टार्ट—अप का भी जिक्र किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे गोवा के सागर मुले जी के प्रयासों के बारे में भी जानने को मिला है, जो सैकड़ों वर्ष पुरानी ‘कावी’ चित्रकला को लुप्त होने से बचाने में लगे हुए है। ‘कावी’ चित्रकला भारत के प्राचीन इतिहास को अपने आप में समेटे है। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता और स्वच्छ भारत का हमारा संकल्प अनुशासन से, सजगता से और समर्पण से ही पूरा होगा। पुनीत सागर अभियान में भी इसकी झलक देखने को मिली। साफवाटर नाम से एक स्‍टार्ट-अप के बारे में पता चला है। ये आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स की मदद से लोगों को उनके इलाके में पानी की शुद्धता से जुड़ी जानकारी मिलेगी।