बाबर के वंशज को लेकर बयान
मनोज तिवारी ने कहा, “हमने कभी नहीं कहा कि मुसलमान बाबर के वंशज हैं। यह झूठी अफवाहें फैलाने की कोशिश की जा रही है, ताकि देश में अशांति फैलाई जा सके।” उन्होंने कहा कि भारत के अधिकांश मुसलमान इसी देश के नागरिक हैं और कुछ का अतीत में धर्म परिवर्तन हुआ था, लेकिन इससे उनकी राष्ट्रीयता पर कोई सवाल नहीं उठता।
अजित पवार के बयान पर प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इफ्तार पार्टी में कहा था कि “मुसलमानों को आंख दिखाने वालों को नहीं बख्शेंगे।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती और उसका मूलमंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास’ है। उन्होंने कहा कि कुछ नेता राजनीतिक फायदे के लिए समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भाजपा ऐसे बयानों को निजी राय मानती है।
नीतीश कुमार की तबीयत पर चिंता
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर चल रही अटकलों पर मनोज तिवारी ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और बार-बार यह समस्या सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का बिहार के विकास में योगदान रहा है और उनकी सेहत पर राजनीति करना उचित नहीं है। बिहार विधानसभा चुनाव में नेतृत्व को लेकर उन्होंने कहा कि इसका फैसला पार्टी करेगी। तेजस्वी यादव पर निशाना
तेजस्वी यादव के मंदिर-मस्जिद दौरे को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि जो सभी धर्मों का सम्मान करता है, वह किसी भी धर्म का अपमान नहीं करता। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव चुनावी हिंदू बनकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिहार के लोग उनकी असली आस्था को अच्छी तरह से जानते हैं।
नीतीश कुमार पर लगे पोस्टर पर प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लगे ‘खलनायक’ पोस्टर पर मनोज तिवारी ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। उन्होंने कहा कि किसी की तबीयत खराब होने पर इस तरह की राजनीति करना संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाएं।