
Solar storm alert
Solar storm alert : पृथ्वी से आज एक सौर तूफान टकराने की आशंका लगाई जा रही है। माना जा रहा है कि यह पृथ्वी को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकता है। सूर्य से निकलकर एक विशाल सौर ज्वाला धरती को ओर बढ़ रही है। इस जल्द ही पृथ्वी से टकराने वाली है। इससे एक शक्तिशाली सौर तूफान पैदा हो सकता है। जहां रेडियो ब्लैकआउट का कारण बनने की संभावना है। संभावना जताई जा रही है कि इसकी वजह से जीपीएस नैविगेशन, मोबाइल फोन सिग्नल और सैटलाइट सिग्नल में भी रुकावट पैदा हो सकती है। राष्ट्रीय समुद्री और वायुमंडलीय प्रशासन (NOAA) ने आज के लिए सौर तूफान के परिणामस्वरूप संभावित रेडियो ब्लैकआउट के बारे में चेतावनी दी है।
एनओएए ने जारी किया अलर्ट
राष्ट्रीय समुद्री और वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) ने इसके के बारे में अलर्ट जारी किया है। यह सोलर फ्लेयर 14 जुलाई को सूर्य की सतह से फूटा था और पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। इस महीने की शुरुआत में भी एक भू-चुंबकीय तूफान पृथ्वी से टकराया था जिससे कनाडा के ऊपर चमकीला अरोरा (तेज रोशनी का पुंज) के रूप में नजर आया था। हालांकि भू-चुंबकीय तूफानों से कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन तभी से आशंका थी कि भविष्य में और अधिक शक्तिशाली तूफान आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश: चीन बॉर्डर पर सड़क निर्माण में लगे 19 मजदूरों की मौत, नदी में डूबने की आशंका
जीपीएस, टीवी संचार और रेडियो का काम हो सकता है बाधित
इसके बारे में अंतरिक्ष मौसम भौतिक विज्ञानी डॉ. तमिथा स्कोव ने कहा कि सूरज से सांप के आकार जैसी एक सोलर फ्लेयर धरती से टकराएगा। इससे कई सैटेलाइट प्रभावित हो सकते हैं। माना जा रहा है कि इससे जीपीएस, टीवी संचार और रेडियो का काम भी बाधित हो सकता है।
यह भी पढ़ें- दिल्लीः सिक्किम पुलिस के जवान ने तीन साथियों को मारी गोली, दो की मौत, तीसरा गंभीर
विमान सेवा भी हो सकती प्रभावित
डॉ. स्कोव के अनुसार, ज्यादा रेडियो ब्लैकआउट से पृथ्वी पर दिन में रेडियो संचालन को प्रभावित होने की आंशका है। इसलिए जीपीएस उपयोगकर्ता सुबह और शाम के समय सतर्क रहने की अपील की है। सौर तूफान से पृथ्वी पर जीपीएस नेविगेशन सिस्टम के ब्लैकआउट हो सकते है। इससे छोटे विमानों के साथ-साथ बड़े जहाजों की यात्रा को भी बाधित हो सकती है।
Published on:
19 Jul 2022 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
