5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमसीडी चुनाव : 4 दिसंबर को सुबह 4 बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो ट्रेन

Delhi Metro train time change दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रविवार 4 दिसंबर को दिल्‍ली मेट्रो ट्रेन सेवाओं के समय में बदलाव किया गया है। तो रविवार को दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्री ट्रेन के टाइम के बारे में जानकारी ले कर ही सफर करें।

2 min read
Google source verification
delhi_metro.jpg

एमसीडी चुनाव : 4 दिसंबर को सुबह 4 बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो ट्रेन

दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसम्बर को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग मतदान को सफलतापूर्वक कराने के लिए मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है। आयोग एमसीडी चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी और व्यवस्था को रोकने के लिए जहां सख्ती कर रहा है वहीं मतदाता सुचारू रूप से वोटिंग कर सकें इसके लिए सुविधाओं की व्यवस्था भी कर रहा है। इसी के तहत डीएमआरसी ने यह ऐलान किया है कि, एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसम्बर को होने वाली वोटिंग के लिए दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह चार बजे से ही शुरू हो जाएंगी। ट्रेनें रविवार सुबह छह बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। वहीं, सुबह 6 बजे के बाद पूरे दिन मेट्रो ट्रेनें सामान्य समय सारिणी के अनुसार चलेंगी।

दिल्ली मेट्रो में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी

दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो में पहली बार प्रतिदिन सफर करने वाले यात्रियों की औसत संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है। इससे दिल्ली मेट्रो घाटे से उबरने में मदद मिलेगी।

दिल्ली में तीन दिन शराब पर बैन

दिल्ली आबकारी विभाग ने दिल्ली में निकाय चुनाव को देखते हुए 2 दिसंबर को शाम साढ़े पांच बजे से 4 दिसंबर, 2022 को शाम 5,30 बजे तक और फिर से 7 दिसंबर, 2022 को दिल्ली के पूरे एनसीटी में मतगणना के दिन ड्राय डे घोषित किया है। इन दिनों सभी शराब की दुकानें, बार, बिक्री के आउटलेट बंद रहेंगे।

4 दिसंबर को होगी दिल्ली एमडीसी चुनाव की वोटिंग

दिल्ली एमडीसी चुनाव की वोटिंग 4 दिसंबर को होगी। और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे। एमसीडी चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो चुकी है। दिल्ली नगर निगम की 250 सीटें हैं। इनमें से अनुसूचित जाति के लिए 42 सीटें आरक्षित की गई हैं। महिलाओं के लिए भी 50 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी। इन सभी सीटों को चिन्हित कर लिया गया है।

यह भी पढ़े - दिल्ली में तीन नहीं बिकेगी शराब, बैचन हुए शराबी

यह भी पढ़े - 'दिल्ली का लड़का' कार्टून सीरीज से भाजपा अपने काम का करेगी बखान और सीएम केजरीवाल की खोलेगी पोल