गीदड़ एक होकर भी लड़े तो भी शेर का मुकाबला करते है क्या? मीनाक्षी लेखी ने ऐसा क्यों कहा देखें video
2024 चुनाव से पहले विपक्ष एकता के लिए किए जा रहे प्रयासों पर केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहाकि, क्या फर्क पड़ता है..गीदड़ इकट्ठे होकर भी लड़े तो शेर का मुकाबला करते है क्या?। मीनाक्षी लेखी ने डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर के जाने के बाद उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने का काम PM मोदी ने किया है...अगर कोई उनके विचारों का उत्तराधिकारी है तो वो प्रधानमंत्री मोदी हैं क्योंकि उन्होंने उनके रास्ते पर चलकर समाज में समन्वय बनाने का काम किया है।