
पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक स्थगित
अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को रोकने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष दलों के साथ मिलकर महागठबंधन बनाने जा रहे है। बीते दिनों दिनों नीतीश कुमार ने कई राज्यों का दौरा कर विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की थी और दावा किया था कि उनकी बातचीत सकारात्मक रहीं है। इसके बाद उन्होंने 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक की घोषणा की थी। लेकिन यह बैठक स्थगित हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 जून होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है।
बैठक में ये विपक्ष दल होने वो थे शामिल
बताया गया है कि नीतीश कुमार जल्द ही बैठक की नई तारीख का ऐलान करेंगे। बता दें कि 12 जून को पटना होने वाले इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत कई दलों के नेता शामिल होने जा रहे थे।
नीतीश कुमार कई दलों के नेताओं से की अलग अलग मुलाकात
जद (यू) नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्ष के दलों के बीच एकता बनाने के लिए कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और वाम दलों के अलावा कई क्षेत्रीय क्षत्रपों से बात करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कांग्रेस के गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और एनसीपी के शरद पवार सहित कई दलों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें की हैं।
यह भी पढ़ें- नीतीश को झटका, बुलाने पर भी बिहार नहीं आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी
Published on:
04 Jun 2023 10:25 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
