नई दिल्लीPublished: Jun 04, 2023 04:31:48 pm
Paritosh Shahi
Nitish kumar Opposition Unity : पटना में 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले नीतीश कुमार को कांग्रेस ने बड़ा झटका दिया है। इस प्रस्तावित बैठक के लिए न कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आएंगे और न राहुल गांधी। विपक्षी एकता की मुहिम में जुटे नीतीश कुमार को इस बैठक से काफी उम्मीदें थीं।
Nitish kumar Opposition Unity : विपक्षी एकता की मुहिम में नीतीश कुमार को कांग्रेस में जोरदार झटका दिया है। नीतीश कुमार ने विपक्ष के तमाम नेताओं से मुलाकात के बाद 12 जून को पटना में इनकी बड़ी बैठक बुलाई है। जिसमें कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी के शामिल होने की चर्चा थी। लेकिन कांग्रेस पार्टी में ऑफिशियली बता दिया है कि ये दोनों दिग्गज नेता इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।अब नीतीश कुमार का रवैया आने वाले दिनों में क्या होता है, यह देखना दिलचस्प होगा। क्योंकि कर्नाटक चुनाव के पहले नीतीश कुमार फ्रंट फुट पर खेल रहे थे, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि कर्नाटक में जब कांग्रेस चुनाव हारेगी, तो मोलभाव करने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। राहुल गांधी की जगह पीएम पद का उम्मीदवार विपक्ष की ओर से कोई और हो जाएग। लेकिन कर्नाटक चुनाव का परिणाम नीतीश कुमार के अनुमान के मुताबिक नहीं आया और कांग्रेस में वहां शानदार सूझबूझ दिखाते हुए प्रचंड जीत हासिल की। अब कांग्रेस नीतीश कुमार से एक कदम आगे है और अपने अपने प्लान अनुसार आगे बढ़ रही है।