scriptमंत्री का फेसबुक पेज हैक कर डाला अश्लील कंटेंट, नेताजी की पोस्ट देख समर्थक हैरान | Minister's Facebook page hacked, objectionable post filed, complaint lodged with cyber police | Patrika News
राष्ट्रीय

मंत्री का फेसबुक पेज हैक कर डाला अश्लील कंटेंट, नेताजी की पोस्ट देख समर्थक हैरान

मंत्री की टीम ने फेसबुक पेज को रिकवर करने की कोशिश शुरू कर दी। लेकिन, उन्हें अपना एडमिन एक्सेस नहीं मिल पाया।

रांचीMar 20, 2025 / 10:30 pm

Anish Shekhar

झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का फेसबुक पेज हैक हो गया है। गुरुवार को उनके ऑफिशियल पेज से अश्लील और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किए गए, जिससे उनके समर्थक और आम लोग हैरान रह गए। मंत्री के फेसबुक पेज पर 24 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं और यह सोशल मीडिया पर उनके प्रमुख संचार माध्यमों में से एक है। जैसे ही मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और उनकी टीम को इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत फेसबुक पेज को रिकवर करने की कोशिश शुरू कर दी। लेकिन, उन्हें अपना एडमिन एक्सेस नहीं मिल पाया।
इसे लेकर रांची स्थित लालपुर साइबर थाने में लिखित शिकायत की गई है। मंत्री के फेसबुक पेज का ऑपरेशन संभालने वाले रांची के कोकर निवासी ओमप्रकाश रमण ने शिकायत में कहा है कि इस पेज में सुदिव्य कुमार सोनू और गोपाल विश्वकर्मा को एडमिन का पावर था। अचानक सभी एडमिन का पावर खत्म कर दिया गया। साइबर पुलिस से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।
यह भी पढ़ें

सीमा हैदर के बच्ची पति ने बताया ‘नाजायज’, पाकिस्तान से वीडियो जारी कर कहा- ये भारत को कर रहे बदनाम

गुरुवार को मंत्री के फेसबुक पेज पर किया गया अश्लील पोस्ट भी नहीं हटाया जा सका है। इस पर शाम सात बजे तक 130 से ज्यादा लोगों के कमेंट आए हैं। मंत्री के समर्थक तमाम यूजर्स से पोस्ट को नजरअंदाज करने और इस संबंध में फेसबुक को रिपोर्ट करने का अनुरोध कर रहे हैं।
पिछले महीने भी साइबर अपराधियों ने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता का फोटो इस्तेमाल कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया था और इसके जरिए आम लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे गए थे। मामला तब उजागर हुआ जब इस फर्जी फेसबुक अकाउंट में डीजीपी अनुराग गुप्ता के नाम की स्पेलिंग गलत होने पर कुछ लोगों ने पुलिस का ध्यान आकृष्ट कराया।
पुलिस का साइबर सेल इस मामले की तहकीकात कर रहा है। झारखंड के पूर्व डीजीपी आईपीएस नीरज सिन्हा के साथ-साथ कुछ आईएएस अधिकारियों के भी फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर ठगी की कोशिश के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन किसी मंत्री का सोशल मीडिया पेज हैक कर लिए जाने की यह पहली घटना है।

Hindi News / National News / मंत्री का फेसबुक पेज हैक कर डाला अश्लील कंटेंट, नेताजी की पोस्ट देख समर्थक हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो