9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में फिर चालू हुआ रंगदारी का दौर, नांगलोई में शोरूम के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग, देखें वीडियो

Delhi News: दिल्ली के नांगलोई में स्थित प्लाईवुड शोरूम में बेखौफ बदमाशों ने चेहरा छुपाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

2 min read
Google source verification

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में बदमाश बेखौफ हो गए है। दिल्ली (Delhi) में रंगदारी के मामले खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। रंगदारी नहीं देने पर दिल्ली के नांगलोई में फायरिंग की घटना सामने आई है। यह घटना नांगलोई में स्थित प्लाईवुड शोरूम की है। बेखौफ बदमाशों ने चेहरा छुपाकर शोरूम के अंदर और बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है। ये बदमाश जितेंद्र गोगी गैंग के हैं। 2021 में रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि जेल में बंद उसका साथी दीपक बॉक्सर अब इस गैंग का मुखिया है। इस गैंग के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी संबंध है।

CCTV फुटेज आया सामने

इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये बदमाश पूरी प्लानिंग के साथ आए हैं। बदमाशों ने अपना चेहरा छुपा रखा है। एक हेलमेट पहना बदमाश शोरूम के अंदर दाखिल होता है और बाकी बदमाश शोरूम के गेट पर खड़े होकर फायरिंग करते हैं। हेलमेट पहने बदमाश के पास एक पर्ची भी दिखाई देती है। फायरिंग के दौरान ही बदमाश शोरूम के मालिक को रंगदारी की रकम लिखी हुई पर्ची देकर गया। शोरूम के अंदर फायरिंग करने के बाद ये बदमाश बाहर निकलते हैं और फिर एक बार फायरिंग करते हैं।

गोगी गिरोह का नाम आया सामने

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरोह ने हाल ही में इस तरह से रंगदारी मांगना शुरू किया है। जिस बेबाकी से यह धमकी दी गई है, उसे दिल्ली पुलिस के लिए गिरोह की चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है। सोमवार को दिल्ली के नांगलोई और अलीपुर में गोलीबारी की दो घटनाएं हुईं। इन मामलों में भी गोगी गिरोह का नाम सामने आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें-Lawrence Bishnoi को हीरो बनाकर Meesho ने लॉन्च किया था टी-शर्ट, बवाल मचने पर कंपनी ने दिया ये बयान