scriptMLC Election Result 2023: Shock to BJP in Maharashtra, won 4 seats in UP | MLC Election Result 2023: यूपी में BJP की धाक, जीतीं 4 सीटें, महाराष्ट्र में लगा झटका | Patrika News

MLC Election Result 2023: यूपी में BJP की धाक, जीतीं 4 सीटें, महाराष्ट्र में लगा झटका

locationनई दिल्लीPublished: Feb 03, 2023 08:44:57 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

MLC Election Result 2023: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को विधान परिषद चुनाव में झटका लगा है. यहां महाविकास अघाडी (MVA) गठबंधन के उम्मीदवार को जीत मिली है। वहीं, यूपी में बीजेपी अपनी धाक जमाने में कामयाब रही है। यूपी में भगवा पार्टी ने 4 सीटें जीत ली है और एक काउंटिंग जारी है।

mlc_election_MLC Election Result 2023esult_2023.jpg
MLC Election Result 2023

MLC Election Results 2023: महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में विधान परिषद शिक्षक और स्नातक के हुए चुनाव की वोटों की गिनती की जा रही है। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है। पार्टी को महज एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा। जबकि विपक्ष के महाविकास अघाडी (MVA) एमवीए ने दो और निर्दलीय उम्मीदवारों ने एक सीट अपने नाम कर रही है। वहीं, यूपी में बीजेपी अपनी धाक जमाने में कामयाब रही है। यूपी में भगवा पार्टी ने 4 सीटें जीत ली है और एक काउंटिंग जारी है। यूपी की पांच सीटों पर 30 जनवरी को चुनाव संपन्न हुए थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.