इससे पहले ईडी ने सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें 9 जून तक के लिए जेल भेजा गया था। जानकारी के मुताबिक, कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने सत्येंद्र जैन की पांच और दिन की कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी। जिस पर विचार करते हुए कोर्ट ने इसे मंजूर कर लिया है।
ED Raid: दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां छापेमारी में मिली 2.82 करोड़ कैश, सोने के सिक्के भी बरामद
इसलिए बढ़ी जैन की कस्टडीEnforcement Directorate gets further custody of Delhi Health Minister Satyendar Jain till June 13, in an alleged money laundering case
— ANI (@ANI) June 9, 2022
Jain has filed a bail application through his lawyer in court.
दरअसल जैन की कस्टडी बढ़ाने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने खास दलील दी। ईडी ने कहा कि, रिमांड के बाद लाला शेर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के परिसरों की तलाशी ली गई। तलाशी में पता चला है कि सत्येंद्र जैन उसके अध्यक्ष थे। ऐसे में हिरासत बढ़ाकर कुछ और पूछताछ करना है ताकि अन्य सुराग मिल सकें।
2.85 करोड़ रुपए की नकदी बरामद
ईडी ने बताया कि दस्तावेजों के मुताबिक जैन और उनकी पत्नी दोनों ट्रस्ट के सदस्य हैं। साथ ही वैभव और अंकुर जैन उनके बेनामीदार थे। बेनामीदारों से बड़ी मात्रा में नकदी मिली है।