6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Morbi Bridge Collapsed: PM मोदी पर विपक्ष का हमला, मोरबी में पुल हादसे को बताया ‘मानव निर्मित त्रासदी’

Morbi Bridge Collapsed: मोरबी शहर में माच्छु नदी पर केबल पुल टूट जाने को लेकर विपक्षी दलों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोल रहे है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने यह प्राकृतिक हादसा नहीं, मानव निर्मित त्रासदी है। इस जघन्य अपराध की सीधे-सीधे गुजरात की बीजेपी सरकार दोषी है।

2 min read
Google source verification
Gujrat Morbi Bridge Collapsed

Gujrat Morbi Bridge Collapsed

Morbi Bridge Collapsed: गुजरात में मोरबी में ब्रिज टूट जाने से अब तक 141 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग अभी भी लापता है, बचावकर्मी उनकी तलाश में जुटे हुए है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे। खबरों के अनुसार, कंपनी ने नगर निगम में इस ब्रिज के फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के साथ ही इसे लोगों के लिए खोल दिया। निगम की ओर से पुल का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य में हुए इस हादसे को लेकर विपक्ष गुजरात की बीजेपी सरकार पर हमला बोल रही है। कांग्रेस ने माच्छु नदी पर हुए हादसे के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।


कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बीजेपी पर तंज कसा है। सिंह ने ट्वीट किया, मोरबी में बहुत बड़ा हादसा हुआ है, जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार ने ली है। पांच दिन पहले पुल मरम्मत का काम पूरा हुआ था। सरकार को जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।


दिग्विजय ने पीएम मोदी के उसी वाक्य को दोहरा रहे थे जिसे उन्होंने कोलकाता में फ्लाईओवर गिरने के बाद बंगाल की ममता सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहे हमला बोला था। कांग्रेस ने पूछा कि कहा कि मोदी जी मोरबी के पुल की दुर्घटना 'एक्ट ऑफ गॉड' है या 'एक्ट ऑफ फ्रॉड' है। उन्होंने कहा कि 6 महीने से पुल की मरम्मत की जा रही थी और पांच दिनों में ही पुल गिर गया। गुजरात में 27 साल से बीजेपी की सरकार है, क्या यही है आपका विकास मॉडल।

यह भी पढ़ें- Morbi Bridge Collapsed: कमाई के चक्कर में बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के खोला गया ब्रिज, टूटने पर उठ रहे ये 5 सवाल



कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने इस हादसे को 'मानव निर्मित त्रासदी' करार दिया। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। सुरजेवाला ने कहा कि मोरबी पुल हादसे में गई अनगिनत जानों की दर्दनाक खबर ने पूरे देश का दिल दहला दिया है। सभी शोक संतप्त परिवारों को संवेदनाएं। यह प्राकृतिक हादसा नहीं, मानव निर्मित त्रासदी है। इस जघन्य अपराध की सीधे-सीधे गुजरात की बीजेपी सरकार दोषी है।

यह भी पढ़ें- गुजरात मोरबी पुल हादसा: अब तक 141 लोगों की मौत, तीनों सेनाएं राहत और बचाव में जुटीं


कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी ने भी गुजरात बीजेपी पर हमला बोला है। आप विधायक नरेश बाल्यान ने कहा कि मोरबी में भ्रष्टाचार तले बने एक पुल के टूटने से 400 से अधिक लोग पानी में गिर गए। भ्रष्टाचारियों ने पैसे खा-खाकर लूट मचा डाली। पुल उसी की देन है। दानव लोगों के किए भ्रष्टाचार की सजा आम लोगों को मिल रही है। इस हादसे का कौन जिम्मेदार है।