Land-for-jobs : ईडी की सांसद मीसा यादव से पूछताछ, वीडियो बताएगा सच्चाई
राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती शनिवार को नौकरी के बदले जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच में शामिल हुईं। मीसा पूर्वाह्न् करीब 11 बजे राष्ट्रीय राजधानी में ईडी मुख्यालय पहुंचीं। इस महीने की शुरुआत में जांच एजेंसी ने कहा था कि दिल्ली, मुंबई, पटना और रांची में 24 स्थानों पर छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी, 1900 डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे। केंद्रीय एजेंसी ने लगभग 600 करोड़ रुपए का पता लगाने का भी दावा किया है जो 350 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों के रूप में अपराध की आय थी और 250 करोड़ रुपए के लेन देन बेनामीदारों के माध्यम से किए गए थे।