26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MUDA Land Scam: सीएम सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, ED का समन खारिज

MUDA Land Scam: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन को रद्द कर दिया। दोनों मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण MUDA भूमि घोटाला मामले में मुख्य आरोपी हैं।

2 min read
Google source verification

कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

MUDA Land Scam: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) भूमि घोटाले में बड़ी राहत मिली है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने पार्वती के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन को खारिज कर दिया है। सीएम सिद्धारमैया और उनकी पत्नी बीएम पार्वती दोनों MUDA भूमि घोटाला मामले में मुख्य आरोपी हैं। न्यायमूर्ति एम नागप्रसन्ना की एकल पीठ ने शहरी विकास मंत्री बिरथी सुरेश को भेजे गए समन को भी रद्द कर दिया, जिनसे ईडी पूछताछ करना चाहता था। एजेंसी कथित MUDA भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन के आरोपों की जांच कर रही है।

CM सिद्धारमैया की पत्नी और मंत्री को बड़ी राहत

न्यायमूर्ति एम. नागप्रसन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इस घटनाक्रम को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है, जिन्हें मामले में आरोपी नंबर एक बनाया गया है। हाल ही में हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री की पत्नी और मंत्री सुरेश को ईडी के समक्ष पेश होने से छूट देकर छूट प्रदान की थी। मामले में दूसरी आरोपी पार्वती ने पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए ईडी द्वारा जारी समन को रद्द करने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें- Human Trafficking: कर्नाटक में बंधक बना मजदूर पैदल पहुंचा सीतापुर, मानव तस्करी की है आशंका

ईडी ने याचिका में दी थी ये दलील

सीएम सिद्धारमैया के करीबी मंत्री भैरती सुरेश ने भी जांच के लिए उपस्थित होने के लिए ईडी के समन से राहत की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। ईडी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अरविंद कामथ ने कहा था कि जब ईडी ने मामला दर्ज किया और प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की, तो आवंटित 14 साइटें सीएम सिद्धारमैया की पत्नी के कब्जे में थीं। जांच की आवश्यकता है क्योंकि ये 14 साइटें अपराध की आय हैं। उन्होंने कहा कि ईडी ने समन में कोई आरोप नहीं लगाया है और उनसे जानकारी प्राप्त करने के लिए समन जारी किया।