7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sunita William की धरती पर वापसी से ठीक पहले बड़े भाई ने खोला बड़ा राज!

Sunita Williams Updates: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के वापसी की खबर पर उनके र‍िश्‍ते में बड़े भाई दीपक रावल ने खुशी जाहिर की।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anish Shekhar

Mar 18, 2025

Sunita Williams Return LIVE: नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स मंगलवार को धरती पर वापस आएंगी। इस खबर के बाद सुनीता के परिवार और उनके गांव वालों में खुशी का माहौल है। सभी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के वापसी की खबर पर उनके र‍िश्‍ते में बड़े भाई दीपक रावल ने खुशी जाहिर की।

सुनीता का पूरा परिवार चिंतित था

उन्होंने बताया, "सुनीता विलियम्स के वापसी की खबर सुनकर परिवार में सभी खुश हैं। हमें लगता था कि पिछले नौ महीने से वह लड़की परेशान थी, लेकिन वो बहुत हिम्मत वाली है। पूरे परिवार के लोग उसके लिए बहुत चिंतित थे।"

बचपन की बातों को याद करते हुए उन्होंने बताया, "सारी जिंदगी हम और उनके पिताजी साथ में रहे हैं। अमेरिका जाने के बाद वे लोग जब-जब भारत आए, हमारे घर पर रुके। बचपन से ही सुनिता निडर थी। हमें एक बात याद है कि जब बचपन में उसे ऊंट पर बिठाया गया, तो वह ऊंट के ऊपर से उतर ही नहीं रही थी, किसी तरह उसे उतारा गया।"

यह भी पढ़ें: सुनीता-बुच की वापसी का किया जाएगा लाइव प्रसारण, जानें कहां और कब उतरेगा ड्रैगन यान

जब उदयपुर गई सुनीता तो बड़े भाई को बताया ये राज

एक अन्य किस्से को याद करते हुए उन्होंने बताया, "सुनीता जब लश्कर के अंदर सर्विस कर रही थी, तो उस समय कुछ दिन के लिए भारत आई थी। वो हमारे साथ घूमने उदयपुर गई और रात में वो होटल से बाहर निकल गई। मैं बहुत परेशान हुआ। जब वो बाद में घूमते हुए आई, तो मैंने उससे नए शहर में बाहर जाने को लेकर सवाल किया। तो उसने बताया, मैं लश्कर में काम करती हूं और किसी चीज से घबराती नहीं हूं। आप पुरुष लोग बाहर जा सकते हैं, लेकिन कोई महिला नहीं जा सकती? उसने उस समय मैसेज दिया था कि हम लेडिज आगे जाएंगे और दुनिया को बताएंगे।"

उन्होंने बताया, "सुनिता पर आज हमें बहुत गर्व महसूस होता है। हमें लगता है कि ऐसी बहन हमें मिली है, उस पर हमें और पूरे गांव को गौरव है। उन्हें भारत और अपने गांव से बहुत लगाव है।"