7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पेश स्टेशन से अलग हुआ ‘ड्रैगन’, पृथ्वी पर वापस आने की यात्रा हुई शुरू

Sunita Williams Return: 9 महीने बाद सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ISS से धरती पर लौटेंगे। 10:35 बजे स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग हुआ।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Mar 18, 2025

Sunita Williams Return: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी की पुष्टि करते हुए इसका शेड्यूल जारी किया है। इसके मुताबिक करीब नौ महीने से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आइएसएस) में फंसे दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के लेकर स्पेसएक्स का ड्रैगन यान भारतीय समयानुसार बुधवार तड़के 3:27 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र तट पर उतरेगा। नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी ड्रैगन में वापस आएंगे।

ड्रैगन यान के हैच हुए बंद

प्रसारण मंगलवार सुबह 8:30 बजे ड्रैगन यान के हैच बंद हुआ। यान उतरने तक स्ट्रीमिंग जारी रहेगी। इससे दर्शक इस ऐतिहासिक घटना के साक्षी बन सकेंगे।

बुच और सुनीता ने किया शानदार काम

नासा के वैज्ञानिक स्टीव स्टिच ने कहा कि बुच और सुनीता ने शानदार काम किया है। हम उन्हें वापस लाने के लिए उत्साहित हैं। दोनों अंतरिक्ष यात्री लगातार कहते रहे हैं कि वे स्पेस स्टेशन में खुश हैं। हालांकि मेडिकल विशेषज्ञों ने अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने की वजह से दोनों की सेहत पर प्रतिकूल असर का अंदेशा जाहिर किया है।

जीवन चलने का नाम

वापसी में देरी के बावजूद दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने आइएसएस पर काम जारी रखा। उन्होंने विभिन्न शोध परियोजनाओं और स्टेशन मेंटेनेंस में सहयोग किया। उनके साहस की इसलिए भी तारीफ हो रही है, क्योंकि इतने लंबे समय तक घर से दूर रहने के लिए उनके पास पर्याप्त निजी सामान नहीं था।

सुनीता विलियम्स की वापसी का पूरा शेड्यूल

18 मार्च सुबह 8:15 बजे - हैच बंद करने की प्रक्रिया
18 मार्च सुबह 10:15 बजे - अनडॉकिंग (यान का अलग होना)
19 मार्च सुबह 3.27 बजे- पृथ्वी पर वापसी
19 मार्च सुबह 6.00 बजे- प्रेस कॉन्फ्रेंस

वापसी में लगेंगे 17 घंटे

NASA ने स्पेसएक्स ड्रैगन हैच क्लोजर की तैयारी शुरू कर दी है। ड्रैगन अंतरिक्ष यान का हैच बंद करने का प्रोसेस भारतीय समयानुसार आज सुबह 8:15 बजे शुरू हुआ। सुबह 10.35 बजे स्पेशक्राफ्ट की आईएसएस से अनडॉकिंग हुई यानि इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन से ड्रैगन अलग हो गया। बुधवार को सुबह करीब 3.27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंड होगा। इस सफर में करीब 17 घंटे लगेंगे। हालांकि मौसम में बदलाव के कारण वापसी के शेड्यूल में बदलाव भी हो सकता है।