Delhi MCD Mayor Election : वोटिंग शुरू होते ही AAP-BJP में मचा हंगामा, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
Delhi MCD Mayor Election : दिल्ली मेयर के लिए वोटिंग शुरू होते ही सिविक सेंटर, एमसीडी मुख्यालय में हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के कारण सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पूर्व दिल्ली नगर निगम में मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव की प्रक्रिया सिविक सेंटर में चालू थी। और इस क्रम में सबसे पहले मनोनीत पार्षद शपथ के बाद चुने हुए पार्षद एक के बाद एक क्रमबद्ध शपथ ले रहे थे। अभी तक 10 मनोनीत पार्षद और 250 चुने हुए पार्षदों की शपथ पूर्ण हो चुकी है।