5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में फ्री बिजली लिए लागू हुआ नया नियम, अप्लाई किए बिना नहीं मिलेगी सब्सिडी, CM केजरीवाल ने बताया कैसे भरें आवेदन

दिल्ली में आज से फ्री बिजली और बिजली में मिलने वाली सब्सिडी के लिए नया नियम लागू हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अब उन्हीं लोगों को बिजली में सब्सिडी मिलेगी जो इसके लिए आवेदन करेंगे, जिसका आज से ही आवेदन शुरू हो गया है।

2 min read
Google source verification
new-rule-came-into-force-from-today-for-free-electricity-in-delhi-chief-minister-arvind-kejriwal-announced-know-how-to-fill-application.jpg

New rule came into force from today for free electricity in Delhi, Chief Minister Arvind Kejriwal announced, Know how to fill application

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली और बिजली में मिलने वाली सब्सिडी को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेस करते हुए कहा कि पहले दिल्ली में बिजली बहुत जाती थी। हम लोगों ने मेहनत करके दिल्ली के अंदर सारा इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक किया और दिल्ली के अंदर 24 घंटे बिजली आने लगी। वहीं हमने भष्ट्राचार खत्म करके, पैसे की लीकेज रोक कर सरकारी पैसा बचाया और उस पैसों से हमले दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली दी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के अंदर बिजली के 58 लाख घरेलू कंज्यूमर हैं, जिसमें से 47 लाख कंज्यूमर को सब्सिडी मिलती है। इन कंज्यूमर्स में से 30 लाख लोग ऐसे हैं, जिनका बिजली का बिल जीरो आता है। इसके अलावा 16-17 लाख ऐसे लोग हैं, जिनके बिल आधे आते हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 200 यूनिट तक फ्री बिजली है और 201 यूनिट से 400 यूनिट तक आधा रेट है।

फ्री बिजली और बिजली में मिलने वाली सब्सिडी के लिए क्यों लाया गया नियम?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोगों की मांग थी कि हम पूरा बिजली का बिल दे सकते हैं, हमें क्यों फ्री बिजली दी जा रही है। हमें ऑप्सन दिया जाए कि हम पेमेंट करना चाहे तो करें और न करना चाहें तो न करें। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल सही बात है कि सब को सब्सिडी जबरदस्ती क्यों दी जाए? इसलिए सरकार ने फैसला लिया है कि हम उन्हीं को सब्सिडी देंगे, जो आवेदन करके मांगेगा कि मुझे सब्सिडी चाहिए।

फ्री बिजली और बिजली में सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 30 सितंबर तक बिजली को लेकर पूरानी योजना चालू रहेगी। 1 अक्टूबर से उन्हीं को सब्सिडी मिलेगी, जो आवेदन करके मागेंगे। इसके साथ ही केजरीवाल सब्सिडी के लिए आवेदन करने का तरीका भी बताया।

- पहला तरीका यह है कि जो अगला बिजली का बिल आएगा उसके साथ एक फार्म आएगा, उस फार्म को भरके आप अपने बिजली कलेक्सन सेंटर जमा करा सकते हैं।
-दूसरा तरीका इलेक्ट्रानिक है, जिसमें मिस कॉल मारने पर एक लिंक वाला SMS आएगा, जिसमें किल्क करने पर आपके पास फार्म खुल जाएगा। वह फार्म भरकर भेज देंगे तो आप सब्सिडी के लिए रजिस्टर हो जाएंगे। मिस कॉल मारने के लिए नंबर 7011311111 हैं, जिसमें व्हाट्सएप के जरिए HI लिखकर भेजेंगे तो व्हाट्सएप में ही फार्म आ जाएगा। इस फार्म को आप व्हाट्सएप के जरिए ही भेज सकते हैं।
-इसके साथ ही सरकार भी मैसेज करके फार्म भरने का लिंक भेजेगी।

यह भी पढ़ें: संविदा रोजगार प्रणाली को अरविंद केजरीवाल ने बताया "अत्यधिक शोषणकारी", अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने का किया आग्रह