6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai में नए साल की पार्टियों पर 7 जनवरी तक रोक, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

देशभर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमितों की संख्या 900 से ज्यादा हो गई है। महाराष्ट्र में इस नए वेरिएंट से संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों की संख्या 252 पहुंच गई है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नए साल के जश्न के चलते फिर भीड़ जुटने की संभावना के कारण महाराष्ट्र सरकार ने कड़े नियम जारी किए हैं।

2 min read
Google source verification
mumbai_new_year.jpg

मुंबई में नए साल का जश्न फीका रह सकता है। कोरोना और इसके नए वेरिएंट के खतरे के बीच मुंबई में आज से 7 जनवरी 2022 तक धारा 144 लागू रहेगी। मुंबई पुलिस ने रेस्टोरेंट्स, होटल, बार, रिसोर्ट, पब, क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में 7 जनवरी तक जश्न या पार्टी पर रोक लगा दी है। कल मुंबई में 1377 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में आज इस संख्या में और ज्यादा बढ़ोतरी आ सकती है बुधवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3911 नए मामले सामने आए थे और 20 लोग इस वायरस के कारण मौत के शिकार हो गए। कोरोना के इन मामलों में वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के 85 नए मामले भी शामिल थे।

इन चीजों पर रहेगी पाबंदी
मुंबई में 30 दिसंबर 2021 से 7 जनवरी 2022 तक रेस्टोरेंट, पब, बार, होटल, रिसोर्ट, क्लब आदि में नए साल के अवसर पर पार्टी एवं जश्न पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। संक्रमण का विस्फोट होने का भारी खतरा है इसी कारण ठाकरे सरकार द्वारा पूरे राज्य में नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी के कार्यक्रमों के लिए अगर कहीं हॉल बुक किया जाता है तो पूरी क्षमता के 50% लोग ही की ही मौजूदगी की इजाजत है। साथ ही आयोजकों द्वारा इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि भीड़ में बढ़ोतरी ना हो और एक दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी या सोशल डिस्टेंसिंग रखा जाए। मास्क और सैनिटाइजर का पूरा व्यवस्था हो।



यह भी पढ़ें : साल 2021 में मोदी सरकार द्वारा लिए गए 5 अहम फैसले



ठाकरे सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी की गई इस नई गाइडलाइन के मुताबिक बच्चों और बुजुर्गों के लिए खास तौर पर निर्देश दिए गए हैं। 60 साल से अधिक उम्र के लोग और 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। नए साल के मौके पर किसी भी तरह के धार्मिक सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पूर्ण रूप से मना है। आतिशबाजी पर भी रोक लगाई गई है। राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की गई है। सख्ती से पालन न करने पर पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है।



यह भी पढ़ें : Supreme Court: बीमा करने के बाद मेडिक्लेम खारिज नहीं कर पाएगी बीमा कंपनी, जानें क्या है पूरा मामला