
NIA raids continue on many PFI locations in Andhra Pradesh and Telangana, are accused of inciting terrorism and violence
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की 23 टीमों ने आंध्रप्रदेश व तेलंगाना में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों में छापेमारी की है। यह छापेमारी PFI से जुड़े उन सदस्यों पर की गई है जिनपर कराटे ट्रेनिंग सेंटर की आड़ पर आतंकी ट्रेनिंग सेंटर चलाने का आरोप है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह छापेमारी तेलंगाना के 6 जिलों के 38 जगहों और आंध्र प्रदेश के दो जिलों के दो जगहों सहित 40 जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के NIA ने इस मामले के मुख्य आरोपी शाहिद चौश उर्फ शाहिद के आवास पर छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही उसे CRPC की धारा 41 (A) के तहत नोटिस भी दिया है, जो आतंकवाद के स्रोतों के जांच से जुड़ा हुआ है।
राष्ट्र विरोधी गतिविधियां चलाने को लेकर PFI के 27 से अधिक सदस्यों पर दर्ज है मामला
इसी साल जुलाई महीने में तेलंगाना के निजामाबाद पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13 (1) (बी) के तहत PFI के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। FIR के अनुसार निजामाबाद में उस्मानिया मस्जिद के पास एक घर में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां चलाई जा रही थी, जिसको लेकर अब्दुल कादर सहित PFI के 27 से सदस्यों पर मामला दर्ज किया गया है।
PFI के खिलाफ NIA के हाथ लग चुके हैं कई अहम सबूत
FIR के अनुसार इससे पहले PFI के सदस्यों के आवासों में छापेमारी के दौरान कई डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, दो खंजर, 8,31,500 रुपए नगद सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निजामाबाद में उस्मानिया मस्जिद के पास वाले घर के मालिक अब्दुल खादर ने स्वीकार किया कि PFI से जुड़े कुछ सदस्यों ने उसे 6 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की, जिसके एवज में उन लोगों ने उसके घर का यूज PFI से जुड़े लोगों के साथ बैठक करने और प्रशिक्षण देने में किया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली, यूपी समेत देश के 100 से ज्यादा जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी, जानिए क्या है मामला
Published on:
18 Sept 2022 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
