8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nipah Virus: इस राज्य में निपाह वायरस की दहशत, दो दिन स्कूल बंद करने के आदेश, इंसानों से इंसानों में फैल रहा संक्रमण

Nipah Virus: केरल राज्य निपाह वायरस की चपेट में तेजी आ रहा है। देखते ही देखते इस वायरस के राज्य में पांच मामले सामने आ चुके हैं। डॉक्टर्स की टीम संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में जुटी है।

2 min read
Google source verification
nipah_virus.jpg

kerala Nipah Virus: दक्षिणी राज्य केरल में निपाह वायरस का 'बांग्लादेश वेरिएंट' तेजी से पांव पसार रहा है। कल यानी बुधवार को निपाह वायरस का पांचवां मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद केरल के कोझिकोड जिले में सभी शिक्षण संस्‍थानों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। पांचवा मामला एक स्वास्थ्यकर्मी का रिपोर्ट किया गया है जो निपाह वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। उम्‍मीद जताई जा रही है कि ICMR द्वारा सभी संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज आज गुरुवार को उपलब्ध करा दी जाएगी।


कोझिकोड जिले की DM ए गीता ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से बताया कि अगले दो दिन यहां स्‍कूल बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान छात्र शैक्षणिक संस्थान दो दिन में ऑनलाइन पढाई कर सकेंगे। लेकिन यूनिवर्सिटी एग्जाम के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। बता दें कि वर्तमान में मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ही निपाह वायरस से संक्रमित लोगों का एकमात्र इलाज है।


इस वायरस के लक्षण जानिए

अगर कोई व्यक्ति निपाह वायरस से संक्रमित होता है तो उसमें तेज बुखार, बहुत तेज सिरदर्द, सांस लेने में परेशानी, गले में दर्द जैसे लक्षण दिखाई पड़ेंगे। वहीं अगर संक्रमण का लेवल ज्यादा हो जाएगा तो इंसान इन्सेफेलाइटिस का भी शिकार हो सकता है और इस वजह से अगले 24 से 48 घंटे में कोमा में जा सकता है। इस वायरस से संक्रमित लोगों में इसके लक्षण 5 से 14 दिन के भीतर दिख सकते हैं।

लेकिन कुछ मामलों में संक्रमण 45 दिनों तक भी पाया जाता है। इस वायरस की सबसे खतनाक पहलू की बात करें तो आपको पता भी नहीं चलेगा की आप इसकी चपेट में आ चुके हैं और कई दूसरे लोगों को अनजाने में संक्रमित भी कर देंगे। इंसान से इंसान में यह वायरस फ़ैल रहा है। डॉक्टर्स का यह भी कहना है कि कुछ मामले ऐसे भी हो सकते हैं जहां पर व्यक्ति निपाह से संक्रमित हो जाएगा, लेकिन उसमें कोई लक्षण दिखाई नहीं देगा।