Tej Pratap Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े तेजप्रताप पर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा एक्शन लिया है। लालू ने तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उन्होंने यह जानकारी एक्स पर पोस्ट कर दी। इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव के परिवार की अंतर्कलह भी सामने आ गई है। दरअसल, तेज प्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज और कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। तेजप्रताप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ फोटो शेयर किया था। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। इसके बात तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे। यह पहली बार नहीं है जब तेजप्रताप यादव ने लालू प्रसाद यादव के लिए मुसीबत खड़ी की हो, इससे पहले भी कई बार मुसीबत खड़ा कर चुके हैं।
होली 2025 के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने पटना स्थित सरकारी आवास पर आयोजित एक समारोह में अपने सुरक्षा गार्ड को नाचने के लिए मजबूर किया। वायरल वीडियो में तेज प्रताप माइक पर सिपाही को "ठुमका लगाने" का आदेश देते हुए दिखे और मजाकिया अंदाज में धमकी दी कि न नाचने पर उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा, साथ ही कहा, "बुरा न मानो, होली है।" इस घटना ने बिहार में राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया। JDU और BJP ने इसे "जंगलराज" की मानसिकता का प्रतीक बताकर तेज प्रताप और RJD की आलोचना की।
दरअसल, पिछले साल तेजप्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कही थी। इसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई थी। वहीं बाद में पटना में मुकेश रोशन अपने आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के फैसले को मानेंगे, लेकिन उनकी चिंता का कारण तेज प्रताप का बयान है।
तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से शादी के कुछ महीने बाद ही पटना के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी। तेजप्रताप यादव की ऐश्वर्या राय से साल 2018 के मई महीने में शादी हुई थी। हालांकि कुछ महीने बाद ही नवंबर 2018 में तेज प्रताप ने पत्नी से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी थी।
तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित करने पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का बयान सामने आया है। रोहिणी ने कहा कि जो परिवेश, परंपरा, परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं, उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं, जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व् परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती - धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं।
Updated on:
25 May 2025 09:43 pm
Published on:
25 May 2025 06:35 pm