27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनम ही नहीं ये महिलाएं भी कर चुकी हैं अपने पतियों का मर्डर, जानें हर हत्या के पीछे की स्टोरी

Sonam Raghuvanshi Arrest: पिछले कुछ समय से पत्नियों द्वारा पति की हत्या करने की खबरें लगातार सामने आ रही है। चाहे वह मेरठ का सौरभ हत्याकांड हो या फिर बिजनौर का नौशाद हत्याकांड हो, इनके अलावा भी कई ऐसे मामले सामने आए है जो कि देश में चर्चा का विषय बने।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jun 09, 2025

सोनम ने अपने पति राजा का किया मर्डर (Photo-Patrika)

2025 Wife Murders Husband: आपने पति द्वारा पत्नियों की हत्या करने का मामला सुने और पढ़े होंगे। हालांकि पिछले कुछ समय से पैटर्न काफी बदल गया है। पिछले कुछ समय से पत्नियों द्वारा पति की हत्या करने की खबरें लगातार सामने आ रही है। चाहे वह मेरठ का सौरभ हत्याकांड हो या फिर बिजनौर का नौशाद हत्याकांड हो, इनके अलावा भी कई ऐसे मामले सामने आए है जो कि देश में चर्चा का विषय बने। ताजा मामला इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या का है। इस हत्या का आरोप भी उनकी पत्नी सोनम पर लगा है। 

इंदौर का राजा रघुवंशी हत्याकांड

बता दें कि राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। इस मामले में सोनम सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साजिश के तहत, सोनम ने तीन भाड़े के हत्यारों को हायर किया था। यह घटना तब सामने आई जब राजा, जो सोनम के साथ हनीमून के लिए मेघालय गया था, 23 मई 2025 को लापता हो गया, और उसका शव 2 जून को एक खाई में मिला।

मेरठ का सौरभ हत्याकांड

मेरठ का सौरभ हत्याकांड 3 मार्च 2025 को हुआ, जिसमें सौरभ राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उनके प्रेमी साहिल शुक्ला ने बेरहमी से हत्या कर दी। मुस्कान ने सौरभ के सीने पर तीन बार चाकू से वार किया और उस्तरे से गला काटा। साहिल ने शव के टुकड़े किए, जिसमें सिर और कलाई को अलग किया गया ताकि पहचान न हो सके। शव को नीले ड्रम में सील कर सीमेंट से भर दिया गया।

अमित कुमार हत्याकांड

मेरठ में अमित कुमार हत्याकांड 2025 में चर्चित रहा, जिसमें अमित कुमार की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप ने मिलकर उनकी हत्या की। यह मामला मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का है। दरअसल, रविता और अमरदीप ने अमित की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या को सांप के काटने का हादसा दिखाने के लिए, उन्होंने शव के पास एक सांप रखा। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि मौत गला घोंटने से हुई, सांप के काटने से पहले ही अमित की मृत्यु हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- सोनम कातिल नहीं है? राजा रघुवंशी के भाई के बयान ने चौंकाया, बोले- सरेंडर की खबरें झूठी…

देवरिया का नौशाद हत्याकांड

देवरिया में नौशाद की हत्या मेरठ के सौरभ हत्याकांड से मिलती-जुलती है। नौशाद की हत्या उसकी पत्नी ने की। नौशाद सऊदी अरब से अप्रेल में घर लौटा था, इसके दस दिन बाद ही पत्नी ने नौशाद की हत्या कर दी थी। दरअसल, नौशाद की पत्नी का अफेयर एक शख्स से था जो कि रिश्ते में नौशाद का भांजा लगता था। नौशाद की हत्या करके उसके शव के एक ट्राली बैग में रखकर गांव से 60 किलोमीटर दूर फेंका गया था।