22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब रेलवे स्टेशन पर बनवा सकेंगे Aadhaar और PAN कार्ड, जानिए कैसे

अब आप रेलवे स्टेशनों पर भी पैन कार्ड और आधार कार्ड बनवा सकेंगे। यही नहीं, रेलवे यात्रियों को फोन रिचार्ज करने, बिजली के बिलों का भुगतान करने की भी सुविधा मिलेगी। देशभर में 200 रेलवे स्टेशनों पर रेलटेल की तरफ से कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क लगाए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
aadhar card pan card

aadhar card pan card

भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों को कई तरह की सुविधा मुहैया कराता रहता है। रेलवे यात्रियों के लिए खास सुविधा शुरू करने जा रही है। अब रेलवे स्टेशन केवल ट्रेन पर चढ़ने या ट्रेन से उतरने का स्थान नहीं रहेगा। रेलवे स्टेशनों पर आने वाले दिनों में आधार कार्ड, पैन कार्ड से लेकर वोटर कार्ड तक बनवाए जा सकेंगे। ऐसे में यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं या किसी के आने का इंतजार कर रहे हैं, तो इन कियोस्क में जाकर आधार या पैन कार्ड बना सकते हैं।इसके लिए रेलटेल अब रेलवायर साथी कियोस्क लगाने जा रहा है। देशभर में 200 रेलवे स्टेशनों पर रेलटेल की तरफ से कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क लगाए जा रहे हैं। जहां बिजली बिल, फोन बिल, फोन रिचार्ज, इंश्योरेंस, आधार और पैन कार्ड बनवाने का काम होता है।

200 स्टेशनों पर मिलेगी ये सुविधा
इस तरह के खास काउंटर को रेलवे ने ‘रेलवायर साथी किओस्क’ का नाम दिया है। यहां किओस्क का अर्थ काउंटर से है जहां आप अपने जरूरी काम निपटा सकेंगे। फिलहाल 200 रेलवे स्टेशनो पर यह सुविधा मिलेगी। उत्तर पूर्व रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, कुल प्रस्तावित 200 काउंटरों में 44 दक्षिण मध्य रेलवे, 20 उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे और 13 काउंटर पूर्व मध्य रेलवे जोन के स्टेशनों पर खोले जाएंगे। 15 काउंटर वेस्टर्न रेलवे, 12 पश्चिम मध्य रेलवे, 13 ईस्ट कोस्ट रेलवे और 56 नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के स्टेशनों पर काउंटर खोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें - अगर 31 मार्च तक PAN-Aadhaar लिंक नहीं किया तो क्या होगा? एक क्लिक में जानिए



आधार-पैन कार्ड, टैक्स फाइलिंग और वोटर कार्ड की भी मिलेगी सुविधा
रेलवायर साथी काउंटर से अब यात्री अपना फोन रिचार्ज करवा सकते है। उसी काउंटर पर बिजली बिल पर जमा हो सकता है। इस काउंटर पर कोई भी यात्री आधार कार्ड या पैन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकता है। इसके अलावा टैक्स फाइलिंग, वोटर कार्ड, बैंकिंग, इनकम टैक्स, बस और एयर टिकट की भी सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें - EPFO शुरू करने जा रहा नई सर्विस, महज एक जिन में खाते से निकाल सकेंगे पैसा




इन दो स्टेशनों पर सर्विस शुरू
भारतीय रेवले की यह खास सुविधाएं दो स्टेशनों पर शुरू हो गई है। वाराणसी सिटी और प्रयागराज रामबाग में रेलवायर साथी काउंटर खोले गए हैं। ये काउंटर कॉमन सर्विस सेंटर के तौर पर काम करेंगे। इसे चलाने के लिए स्थानीय लोगों को दिया गया है। वहीं, अन्य स्टेशनों पर भी जल्द यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।