22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patna News: बिहार में अब मेडिकल छात्रों ने खोला मोर्चा, मांग ऐसी; जिसपर सोचने को मजबूर हो जाएगी नीतीश सरकार!

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मेडिकल छात्रों ने हड़ताल शुरू कर दी है। पटना के वेटनरी कॉलेज में स्थानीय लोगों से विवाद के बाद गोलीबारी हुई, जिसमें एक छात्र घायल हुआ। छात्र सुरक्षा की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिससे नीतीश सरकार पर दबाव बढ़ गया है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Mukul Kumar

Jul 11, 2025

बिहार के सीएम नीतीश कुमार। फाइल फोटो

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे ठीक पहले अब राज्य में मेडिकल छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। उनकी मांगी ऐसी है, जिसपर सोचने नीतीश सरकार मजबूर हो जाएगी।

दरअसल, पटना के बिहार वेटनरी कॉलेज के मेडिकल छात्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उनका आरोप है कि गुरुवार शाम स्थानीय लोगों के साथ हुए विवाद के बाद कॉलेज परिसर में गोलीबारी हुई। गोलीबारी में एक छात्र घायल हो गया। अब प्रदर्शनकारी छात्र सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

छात्रों ने बताई हड़ताल की वजह

सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने कहा कि हमारे कॉलेज के छात्र यहां खेलने आते हैं, कल शाम लगभग 6 बजे कैंपस में लोकल लोगों के साथ उनका झगड़ा हुआ था। आए दिन ऐसा होता रहता है। इसको लेकर कल गोलीबारी भी हुई। फर्स्ट ईयर के एक छात्र के हाथ में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसलिए हम अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं।

छात्र ने यह भी कहा कि हमारी मांगे साफ हैं, हमारी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। हमारे सीनियर यहां ओपीडी में काम करते हैं और उनके लिए कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। छात्राएं हर रोज आने जाने के लिए इन सड़कों का इस्तेमाल करती हैं और उनके लिए कोई सुरक्षा का उपाय नहीं है। इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए हम हड़ताल पर हैं।

लोकल लोग तस्वीरें खींचते हैं… कमेंट करते हैं- छात्रा

उधर, सेकंड ईयर वर्ष की छात्रा ऋषिता रंजन ने कहा कि हम उन छात्रों के लिए हड़ताल पर हैं, जिन्हें गोली लगी है और दूसरा कारण हमारी सुरक्षा है। कॉलेज से हॉस्टल जाते समय हम लड़कियों की कोई सुरक्षा नहीं होती। स्थानीय लोग हमेशा वहां मौजूद रहते हैं और तस्वीरें खींचते हैं, टिप्पणियां करते हैं और हमारा पीछा भी करते हैं। हम चाहते हैं कि बाहरी लोगों के हमारे कॉलेज में प्रवेश पर प्रतिबंध लगे।

एक अन्य छात्र ने भी इस संबंध में अपने बयान दिया। उसने कहा कि इस समस्या को लेकर एक साल पहले आवेदन दिया गया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमारा ओपीडी है और हमें अक्सर देर रात तक सफर करना पड़ता है। अगर हमें कुछ हो गया, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

गौरतलब है कि बिहार में अपराध के मामले बढ़ रहे हैं। इससे पहले, पटना के गांधी मैदान इलाके में एक व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके आवास के मेन गेट के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एडीजी कुंदन कृष्णन ने मंगलवार को बताया कि हत्या में शामिल शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस के पास उसके खिलाफ सबूत हैं।