
Corona cases in India
नई दिल्ली। देशभर में महामारी कोरोना वायरस (Corona Cases in India) के बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे है। महाराष्ट्र और दिल्ली समेत सभी राज्यों में अब कोरोना वायरस की तीसरी लहर का असर पूरी तरह दिखने लगा है। इसके चलते राज्यों ने पाबंदियां नए सिरे से लगाना शुरू कर दिया है। देश में मंगलवार को कोविड—19 के 50 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए है। कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़े रोजाना डरावनी तस्वीर बना रहे है। राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोविड संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड उछाल आया है। बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 18,466, दिल्ली में 5.481, बंगाल में 9,073, कर्नाटक में 2,479, तमिलनाडु में 2,731, गुजरात में 2,265, राजस्थान में 1,137, और आंध्र प्रदेश में 334 नए मामले सामने आया है।
24 घंटों में ओमिक्रॉन 1,892 नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक कोरोनावायरस ओमिक्रॉन के कुल 1,892 मामलों दर्ज किए गए है। जिनमें से 766 ठीक हो गए हैं। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 37,379 नए मामलों के साथ भारत का कोविड की कुल संख्या बढ़कर 3,49,60,261 हो गया, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 1,71,830 हो गए। आंकड़ों से पता चलता है कि 124 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,82,017 हो गई।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमण
महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,466 नए केस बीते 24 घंटों के दौरान सामने आए, जबकि 20 लोगों की जान चली गई। यहां कोविड-19 के कुल एक्टिव केस बढ़कर 66,308 हो गए हैं। वहीं राज्य में ओमिक्रोन के मामलों की बात करें तो इसका आंकड़ा 653 हो गया है, जिनमें 259 लोग ठीक हो गए। वहीं दिल्ली में संक्रमण के 5,481 नए मामले सामने आए।
दिल्ली की चिंताजनक स्थिति
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण हालात लगातार चिंताजनक बने हुए हैं। यहां बीते 24 घंटों के दौरान कोविड के 5,481 नए मामले दर्ज किए गए है। इसी अवधि में तीन लोगों ने कोविड से जान भी गंवाई। यहां पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 8.37 प्रतिशत दर्ज की गई है।
कई गुना मरीजों की बढ़ोतरी
बिहार में मंगलवार को कोविड-19 के 893 नए मामले सामने आए, जिनमें से अकेले 565 नए केस राजधानी पटना से ही सामने आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोविड के मामलों में तीन गुनी बढ़ोतरी दर्ज की गई। लद्दाख में कोविड-19 के 65 नए मरीज मिले है। इस प्रकार से संक्रमितों की कुल संख्या यहां बढ़कर 22,289 हो गई। वहीं उपचाराधीन मरीज 249 हो गए है।
Updated on:
05 Jan 2022 10:39 am
Published on:
05 Jan 2022 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
