7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीते साल पैदा हुए 21 फीसदी अरबपति, धनकुबेरों की संख्या हुई 152, मुकेश अंबानी बने सबसे अमीर

देश में वर्ष 2022 में, 126 अरबपति थे जिनकी संख्या 2023 में बढक़र 152 हुई है। पिछले साल 26 प्रमोटर्स अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए।

2 min read
Google source verification
billionaires.jpg

देश में सूचीबद्ध कंपनियों के अरबपति प्रवर्तकों (प्रमोटर्स) की संख्या वर्ष 2023 में 21 प्रतिशत बढ़कर 152 हो गई। दिसंबर के अंत तक इन 152 अरबपतियों की कुल संपत्ति (नेटवर्थ) 15.5 प्रतिशत बढ़कर 858.3 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। 2022 में ऐसे अरबपतियों की संख्या 126 थी और कुल नेटवर्थ 739 अरब डॉलर थी। पिछले साल 26 प्रमोटर्स अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए। इन धनकुबेरों के कुल नेटवर्थ में देश के दो सबसे अमीर प्रवर्तकों मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी की हिस्सेदारी 2022 में 34.8 प्रतिशत थी जो 2023 में घटकर 25.5 प्रतिशत रह गई। अदाणी को 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से नुकसान हुआ। शीर्ष 10 भारतीय अरबपतियों में ज्यादा फेरबदल नहीं हुआ। कोटक महिंद्रा के उदय कोटक ही इस सूची से बाहर गए और सज्जन जिंदल आ गए।


देश के टॉप 10 अमीर

प्रमोटर कंपनी नेटवर्थ इजाफा

मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज 9.28 4.7 प्रतिशत
गौतम अदाणी अदाणी एंटरप्राइजेज 8.80 -28.7 प्रतिशत
शिव नाडर एचसीएल टेक 2.42 34.9 प्रतिशत
आरके दमानी एवेन्यू सुपरमाट्र्स 1.98 -4.3 प्रतिशत
अजीम प्रेमजी विप्रो 1.80 9.2 प्रतिशत
मालव दानी एशियन पेंट्स 1.72 5.1 प्रतिशत
दिलीप सांघवी सन फार्मा 1.71 21.1 प्रतिशत
सुनील मित्तल भारती एयरटेल 1.67 24.2 प्रतिशत
सज्जन जिंदल जेएसडब्ल्यू स्टील 1.56 55.4 प्रतिशत
राजीव बजाज बजाज फिनसर्व 1.38 22.8 प्रतिशत
(कुल संपत्ति लाख करोड़ रुपए में)

इनकी संपत्ति सबसे अधिक बढ़ी
प्रमोटर कंपनी नेटवर्थ इजाफा

अमित डांगी ऑथम इन्वेस्ट 12,508 323 प्रतिशत
पीआर जिंदल जिंगल शॉ 8,333 281 प्रतिशत
सविता रमेश केनेस टेक 9,600 263 प्रतिशत
कुशल देशाई अपार टेक 14,017 222 प्रतिशत
टी. कल्याणरमण कल्याण ज्वैलर्स 22,107 168 प्रतिशत
(कुल संपत्ति करोड़ रुपए में)

यह भी पढ़ें- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का विपक्ष को न्योता, क्या करें कि ना करें की मुश्किल में फंसे नेता, आप भी समझें पूरा गणित

ये नए अरबपति

प्रमोटर कंपनी नेटवर्थ

रमेशचंद जुनेजा मैनकाइंड फार्मा 60,770
शशिशेखर पंडित केपीआइटी टेक 16,384
महावीर अग्रवाल श्याम मेटालिक्स 14,017
प्रदीप राठौड़ सेलो वल्र्ड 13,046
बिरला सीके बिरलासॉफ्ट 12,916
रामदेव अग्रवाल मोतीलाल ओसवाल 12,815
(कुल संपत्ति करोड़ रुपए में)

यह भी पढ़ें- राम मंदिरः श्यामवर्ण की मूर्ति में होगा धनुष-बाण पांच साल के रामलला का रूप, जानिए क्या है प्रतिमा की विशेषता?