8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Odisha Cabinet Reshuffle: नवीन पटनायक सरकार के 21 मंत्रियों ने ली शपथ,13 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्री शामिल

नवीन पटनायक के मंत्रिमंडल में कुल 21 मंत्रियों ने शपथ ली है। इनमें 13 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्री शामिल हैं। भुवनेश्वर में लोक सेवा भवन के नए सम्मेलन केंद्र में मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। इससे एक दिन पहले सभी 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था।

2 min read
Google source verification
Odisha Cabinet Reshuffle: नवीन पटनायक सरकार के 21 मंत्रियों ने ली शपथ,13 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्री शामिल

Odisha Cabinet Reshuffle: नवीन पटनायक सरकार के 21 मंत्रियों ने ली शपथ,13 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्री शामिल

ओडिशा कैबिनेट का विस्तार हो गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की नई मंत्रिपरिषद के 21 सदस्यों ने रविवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इससे एक दिन पहले सभी 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब सभी कैबिनेट मंत्रियों ने एक ही बार में अपने कार्यालय से इस्तीफा दिया है। 2024 में होने वाले आम चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले कैबिनेट में युवा और वरिष्ठ दोनों नए चेहरों को अवसर देने के लिए यह कदम उठाया गया है। अब नए सदस्यों में 13 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्री हैं। 21 सदस्यीय मंत्रिपरिषद में 5 महिलाएं भी शामिल हैं।

भुवनेश्वर के लोकसेवा भवन के नए कन्वेंशन सेंटर में जारी एक समारोह में राज्यपाल गणेशी लाल ने 13 विधायकों को मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंत्रिपद की शपथ लेने वालों में बीजद के विधायक जगन्नाथ सारका, निरंजन पुजारी और रानेंद्र प्रताप स्वैन भी शामिल हैं। महिला विधायकों- प्रमिला मल्लिक, उषा देवी और तुकुनि साहू को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है।

बयह भी पढ़ें: चंपावत उपचुनाव में रिकॉर्ड जीत के बाद CM धामी ने देहरादून में किया रोड शो, कहा - 'दोगुनी हुई जिम्मेदारी'

ताया जा रहा है कि आदिवासी नेता सारका को सबसे पहले शपथ दिलाई गई क्योंकि उनका नाम भगवान जगन्नाथ के नाम पर है। तो वहीं रविवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रफुल्ल कुमार मलिक, प्रताप केसरी देब, अतानु सब्यसाची नायक, प्रदीप कुमार मलिक, नाबा किशोरी दास, अशोक चंद्र पांडा और राजेंद्र ढोलकिया ने शपथ ली। इनके अलावा स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों की लिस्ट में समीर रंजन दास, अश्विनी कुमार पात्रा, प्रीतिरंजन घादई, श्रीकांत साहू, तुशारकांति बेहरा, रोहित पुजारी, रीता साहू और बसंती हेमब्राम का नाम शामिल है।

लोकसेवा भवन के कॉन्वेंशन हाल में राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने इन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। बता दें, बाकी सभी मंत्रियों के साथ ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष एस. एन. पात्रो ने भी शनिवार को इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया। ऐसा माना जा रहा है कि बीजू जनता दल (BJD) की नजर 2024 के लोकसभा और राज्य के विधानसभा चुनाव पर है। जिस वजह से सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम नवीन पटनायक ने कैबिनेट में फेरबदल का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें: बिहार के अस्पताल में बिजली हुई कट, डॉक्टरों को स्मार्ट फोन की लाइट पर करना पड़ रहा इलाज