script’12 ज्योतिर्लिंग में से एक पवित्र लिंग मल्लिकार्जुन है, मेरे पिता ने मेरा यही नाम रखा’, संविधान रक्षा महारैली में ऐसा क्यों बोले Mallikarjun Kharge | One of the 12 Jyotirlingas is the sacred Linga Mallikarjuna, my father named me this, why did Congress President Mallikarjun Kharge say this in the Constitution Protection Maharally | Patrika News
राष्ट्रीय

’12 ज्योतिर्लिंग में से एक पवित्र लिंग मल्लिकार्जुन है, मेरे पिता ने मेरा यही नाम रखा’, संविधान रक्षा महारैली में ऐसा क्यों बोले Mallikarjun Kharge

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने संविधान रक्षा महारैली में कहा कि भाजपा की फैलाई नफरत से लड़ने के लिए राजनीतिक शक्ति जरूरी है।

नई दिल्लीDec 02, 2024 / 11:46 am

स्वतंत्र मिश्र

कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा, ‘मैं खुद हिंदू हूं, बारह ज्योतिर्लिंग में से एक पवित्र लिंग वह मल्लिकार्जुन है। मेरे पिता ने यही नाम मेरा रखा है। मैं सेक्युलर हूं इसलिए आप (भाजपा) इस नाम को नहीं मानते हैं। सोच लो यह देश को तोड़ने वाले लोग हैं, जो आज आपको लोकतंत्र में शक्ति मिली है, उस शक्ति को खत्म करने के लिए यह लोग कोशिश कर रहे हैं।’

दिल्ली के रामलीला मैदान में खूब गरजे खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे (Mallikarjun Kharge) ने यह बातें दिल्ली के रामलीला मैदान में संविधान बचाने की महारैली में कही। खरगे ने कहा कि हम सबको मिलकर संविधान बचाने, वक्फ बोर्ड बचाने, जाति जनगणना कराने और आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 50 प्रतिशत से ज्यादा करने के लिए मिलकर लड़ना होगा। जब तक हमारे पास पॉलिटिकल पॉवर नहीं होगी तब तक हम इनमें से कोई काम नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लाल किला, कुतुब मीनार, ताजमहल, चार मीनार को मुसलमानों ने बनाया है तो उसको भी तोड़ो।

BJP को भागवत का बयान याद दिलाया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि भाजपा (BJP) नैतिकता की सिर्फ बातें करती है, लेकिन अनैतिक काम करती है। आज देश में हर जगह सर्वे वाले ये पता लगा रहे हैं कि कहां-कहां मस्जिद की जगह पहले मंदिर था। लेकिन 2022 में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने कहा था कि ‘हमारा लक्ष्य राम मंदिर बनाने का था, हर मस्जिद के नीचे शिवालय ढूंढना गलत है।’ जब आरएसएस प्रमुख ने ही यह बात कही है तो फिर सर्वे के नाम पर खोद-खोदकर झगड़ा क्यों कराया जा रहा है। हम सभी तो एक हैं। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कहते हैं कि ‘एक हैं तो सेफ हैं’, लेकिन वह सेफ रहने ही नहीं दे रहे। सच्चाई ये है कि काटने और बांटने वाले भाजपा के लोग हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई भाजपा द्वारा फैलाई गई नफरत के खिलाफ है, जिसके लिए राजनीतिक शक्ति बेहद जरूरी है।

हम जातीय जनगणना करवाएंगे : खरगे

खरगे ने कहा कि ईवीएम (EVM) की वजह से भाजपा वोट चुराती है। यहां तक कि एमएलए को भी चुरा कर भगा ले जाती है। हम ईवीएम के खिलाफ तो लड़ेंगे, जातीय जनगणना के खिलाफ आंदोलन का भी मुकाबला करेंगे।

Hindi News / National News / ’12 ज्योतिर्लिंग में से एक पवित्र लिंग मल्लिकार्जुन है, मेरे पिता ने मेरा यही नाम रखा’, संविधान रक्षा महारैली में ऐसा क्यों बोले Mallikarjun Kharge

ट्रेंडिंग वीडियो