Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘एक मंदिर, एक श्मशान,’ RSS चीफ मोहन भागवत ने किया आह्वान, भड़क गई कांग्रेस

आरएसएस चीफ ने कहा कि परिवार और सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित समाज बनाना जरूरी है, और त्योहारों को एक साथ मनाने से राष्ट्रीय एकता मजबूत होगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Apr 20, 2025

Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए सभी लोगों से एक मंदिर, एक कुआं और एक श्मशान घाट अपनाने को कहा है। उन्होंने हिंदू समाज से जातिगत भेदभाव खत्म करने और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने की अपील की, जिसमें सभी वर्गों के लिए मंदिर, जल स्रोत और श्मशान घाट समान रूप से सुलभ हों। वहीं भागवत के इस बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने भागवत के बयान को समाजों के बीच विभाजन पैदा करने वाला बताया है।

RSS चीफ ने संस्कार के महत्व पर दिया जोर

आरएसएस चीफ ने हिंदू समाज की नींव के रूप में संस्कार के महत्व पर जोर दिया और लोगों से परंपरा, सांस्कृतिक विरासत और नैतिक अखंडता पर आधारित समुदाय बनाने का आह्वान भी किया। साथ ही भागवत ने त्योहारों को एक साथ मनाने की भी अपील की है। 

‘वास्तविक एकता है जरूरी’

आरएसएस चीफ ने कहा कि परिवार और सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित समाज बनाना जरूरी है, और त्योहारों को एक साथ मनाने से राष्ट्रीय एकता मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि शांति को बढ़ावा देने में भारत की वैश्विक भूमिका को साकार करने के लिए वास्तविक सामाजिक एकता आवश्यक है।

कांग्रेस ने साधा निशाना

इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी ने इसे RSS और BJP की "विभाजनकारी साजिश" का हिस्सा बताया। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक बीजेपी और आरएसएस की समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने की साजिश है।

यह भी पढ़ें- BJP सांसद निशिकांत दुबे पर अवमानना की कार्रवाई की मांग, सुप्रीम कोर्ट को लेकर दिया था बयान

गरीबों के खिलाफ काम कर रहे RSS-BJP

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि BJP-RSS गरीबों और कमजोर वर्गों के खिलाफ काम कर रहे हैं। यह विवाद तब और गहरा जब कांग्रेस नेता हर्षवर्धन सपकाल ने हाल ही में RSS से सवाल किया था कि वह कब किसी दलित, मुस्लिम या महिला को अपना प्रमुख बनाएगा।