2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोखाधड़ी वाले फोन कॉल पर लगेगी लगाम, आ गया संचार साथी ऐप

Sanchar Saathi: अब फ्रॉड और धोखाधड़ी वाले कॉल पर लगाम लगेगी। इसके लिए दूरसंचार विभाग ने 'संचार साथी' का मोबाइल ऐप लॉन्च किया।

2 min read
Google source verification

Sanchar Saathi: अब फ्रॉड और धोखाधड़ी वाले कॉल पर लगाम लगेगी। इसके लिए दूरसंचार विभाग ने शुक्रवार को 'संचार साथी' का मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इससे पहले इसका वेबसाइट वर्जन लॉन्च किया गया था। संचार साथी के मोबाइल ऐप आ जाने से लोगों को मोबाइल फोन 'कॉल लॉग' से धोखाधड़ी की किसी भी संदिग्ध सूचना की सीधे रिपोर्ट करना आसान होगा। इसके साथ ही लोग आसानी से ऐसे नंबरों को चिन्हित कर सकेंगे।

फर्जी नंबरों को कर सकेंगे चिन्हित

केंद्रीय दूर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संचार साथी मोबाइल ऐप को लॉन्च करते हुए कहा कि ऐप की मदद से लोग अपने नाम से जारी मोबाइल नंबरों की पहचान कर सकेंगे। सिंधिया ने के साथ ही दूरसंचार विभाग की दो अन्य पहलों राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन-2.0 (एनबीएम) तथा 'डिजिटल भारत निधि' से वित्तपोषित 4जी मोबाइल साइट पर 'इंट्रा सर्किल रोमिंग' की भी शुरुआत की।

देश में ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर हुई 94 करोड़

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश में ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 94 करोड़ हो गई है। इसके साथ ही 53 करोड़ से अधिक लोग इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग से जुड़े हुए हैं। इस विशाल नेटवर्क को देखते हु एनबीएम-2 की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि 2030 तक 2.70 गांवों में आप्टिकल फाइबर सेवा का विस्तार किया जाएगा, ताकि ग्रामीण इलाकों में सुविधाओं का विस्तार किया जा सके। इसी तरह इंट्रा सर्किल रोमिंग सुविधा से भी लोगों को फायदा मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें- Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में पहली बार साइबर थाने, मेला शुरू होने से पहले ही कई अफसर हुए ठगी के शिकार

संचार साथी पर यह मिलती है सुविधा

इस ऐप के माध्यम से मोबाइल यूजर यह जान सकता है कि उसके नाम पर धोखाधड़ी से और कनेक्शन लिए गए हैं या नहीं। इसके साथ ही उसे ब्लॉक भी किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स के फोन को ट्रैक भी किया जा सकता है। इससे आप किसी भी तरह के स्कैम और फ्रॉड की शिकायत कर सकते हैं। दूरसंचार विभाग की ओर से साल 2023 में संचार साथी का वेबसाइट वर्जन लॉन्च किया गया था। यह धोखाधड़ी वाली फोन कॉल के खिलाफ काफी प्रभावी साबित हुआ था।