8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमारा गठबंधन जीतेगा लेकिन…Tamil Nadu Election से पहले AIADMK ने बीजेपी को दी चेतावनी, CM पद को लेकर भी कही ये बात

Tamil Nadu Election: पलानीस्वामी ने बुधवार को कहा कि हमारा गठबंधन जीतेगा, लेकिन AIADMK अपने दम पर सरकार बनाएगी। इस गठबंधन का नेतृत्व AIADMK कर रही है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jul 16, 2025

AIADMK ने BJP को दी चेतावनी (Photo-IANS)

Tamil Nadu Election: तमिलनाडु की राजनीति में 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी (ईपीएस) ने हाल ही में एक बयान में स्पष्ट किया कि यदि उनकी पार्टी का गठबंधन 2026 के चुनाव में जीत हासिल करता है, तो तमिलनाडु में एकल पार्टी की सरकार बनेगी, जिसका नेतृत्व AIADMK करेगी। यह बयान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए एक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है, जो गठबंधन में शामिल होने के बावजूद सरकार में हिस्सेदारी की उम्मीद कर रही थी।

‘हमारा गठबंधन जीतेगा’

पलानीस्वामी ने बुधवार को कहा कि हमारा गठबंधन जीतेगा, लेकिन AIADMK अपने दम पर सरकार बनाएगी। इस गठबंधन का नेतृत्व AIADMK कर रही है और यह मेरा फैसला है। मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है। आपको और क्या चाहिए?

बीजेपी के साथ दरार की अफवाहों को किया खारिज

ईपीएस ने बीजेपी के साथ तनाव की अफवाहों को भी खारिज कर दिया।उन्होंने कहा कि मीडिया को सनसनीखेज खबर चाहिए। लेकिन हमारे गठबंधन में कोई दरार नहीं है। अन्नाद्रमुक बहुमत हासिल करेगी और स्वतंत्र रूप से सरकार बनाएगी।

अमित शाह ने की थी गठबंधन की घोषणा

बता दें कि AIADMK और BJP के बीच गठबंधन की घोषणा अप्रेल 2025 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई थी। उस समय शाह ने कहा था कि दोनों दल मिलकर 2026 का चुनाव लड़ेंगे और जीत के बाद एक गठबंधन सरकार बनाएंगे। हालांकि, ईपीएस ने बार-बार जोर दिया कि AIADMK न केवल गठबंधन का नेतृत्व करेगी, बल्कि पूर्ण बहुमत के साथ अकेले सरकार बनाएगी। यह बयान BJP के उस दावे के खिलाफ है, जिसमें वह तमिलनाडु में सत्ता में हिस्सेदारी की बात कर रही थी।

‘बीजेपी को गठबंधन के रूप में स्वीकार नहीं करेगा’

बता दें कि ईपीएस ने कहा था कि तमिल मतदाता भाजपा को गठबंधन में भी स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा था कि बीजेपी के साथ कोई भी समझौता केवल चुनाव के लिए था। हालांकि ईपीएस के इस बयान को बीजेपी ने ज़्यादा तवज्जो नहीं दी। पार्टी ने कहा कि उसका ज़्यादा ध्यान 2026 का चुनाव जीतने और डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन को सत्ता से हटाने पर है।