
Patrika Survey: इस साल दीपावली पर बाजारों में अच्छी रौनक रहेगी और जम कर खरीदारी होने वाली है। देश के लोग दीपों के इस त्योहार पर इस बार ज्यादा खरीदारी करेंगे। उनके लिए त्योहारी माहौल का सबसे ज्यादा आकर्षण है इसलिए वे ऑनलाइन के बजाय स्थानीय बाजारों से खरीदारी करेंगे। दीपावली के मौके पर देश भर में करवाए गए 'पत्रिका' ऑनलाइन सर्वे में यह निष्कर्ष निकला है। सर्वे में शामिल 59 फीसदी लोगों ने कहा कि वे स्थानीय बाजार में जाकर शॉपिंग करना पसंद करते हैं जबकि सिर्फ चार फीसदी लोगाें ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीदारी की राय दी। करीब एक तिहाई लोग (30%) ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी के पक्ष में हैं। बड़ी संख्या में युवा महिला एवं पुरुषों की भागीदारी वाले इस सर्वे में दिलचस्प बात सामने आई कि 38 फीसदी लोगों के लिए त्योहारी माहौल ही दीपावली का सबसे बड़ा आकर्षण है। इससे जाहिर होता है कि माहौल देखने और खरीदारी के लिए लोग आने वाले दिनों में बाजार में उमड़ेंगे।
त्योहारी उत्साह को देखते हुए लोगों ने इस बार खरीदारी का बजट भी बढ़ाया है। सर्वे में शामिल 69 फीसदी लोगों ने खरीदारी का बजट 30 फीसदी तक बढ़ाया है। हालांकि महंगाई एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से 57 फीसदी लोगों का कहना है कि वे कम खरीदारी करेंगे वहीं 25 फीसदी लोगों ने कहा कि इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
Published on:
21 Oct 2024 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
