Video : पवन खेड़ा का ऐलान, ये लंबी लड़ाई है और मैं लड़ने को तैयार हूं
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसके बाद असम पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहाकि, ये एक लंबी लड़ाई है और मैं लड़ने के लिए तैयार हूं। इसके खिलाफ तत्काल सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की गई। और सु्प्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी फिलहाल के लिए टाल दी है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि उन्हें दिल्ली में मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने पर अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाएगा और अंतरिम राहत मंगलवार तक है।