
pinaka mki enhanced rocket system
भारत ने शनिवार को पिनाका एमके-I एन्हांस्ड राकेट सिस्टम और पिनाका एरिया डेनियल मुनिशन राकेट सिस्टम का पोखरण रेंज में सफल परीक्षण किया। देश के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीते पखवाड़े के दौरान विभिन्न रेंज और युद्धक क्षमताओं के साथ कुल 24 ईपीआरएस राकेटों का परीक्षण किया गया है। इसके साथ ही इस मल्टी बैरल रॉकेट लांचर सिस्टम का परीक्षण पूरा हो गया है। भारत में यह परीक्षण ऐसे दिन किया है जब पाकिस्तान ने भी सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-3 का परीक्षण किया।
डीआरडीओ ने दी ये जानकारी
डीआरडीओ ने जानकारी दी कि पिनाका एमके-I (एन्हांस्ड) रॉकेट सिस्टम (ईपीआरएस) और पिनाका एरिया डेनियल मुनिशन (एडीएम) रॉकेट सिस्टम का पोखरण रेंज में सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया। डीआरडीओ ने बताया कि पिछले पखवाड़े के दौरान कई रेंजों के लिए कुल 24 ईपीआरएस रॉकेट दागे गए। आवश्यक सटीकता और निरंतरता हासिल की गई।
पाकिस्तान और चीन की रातों की नींद होगी 'हराम'
इस मिसाइल के सफल लॉन्च होने के बाद अब भारत के दो सबसे बड़े दुश्मन चीन और पाकिस्तान में खलबली मच गई होगी। राजस्थान के पोखरण में हुई नए परीक्षण के बाद दुश्कमनों की रातों की नींद 'हराम' हो गई होगी। पिनाका एरिया डेनियल मुनिशन रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण से चीन और पाकिस्तान की सरकार परेशान हो गई होंगी। अब ड्रैगन को भी समझ में आ गया होगा कि अगर भारत के साथ मनमानी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी। वहीं, पाकिस्तान में सरकार को लेकर सियासी संकट चल रहा है। इस बीच जब भारत से ये खबर पहुंचेगी तो पाक सेना के साथ हुक्मरानों की हालात फाख्ता हो जाएगी।
एडवांस नवीगेशन से लैस है पिनाका
डीआरडीओ ने पिनाका रॉकेट लॉन्चर प्रणाली की क्षमता को बढ़ाते हुए उन्नत संस्करण पिनाका-ईपीआरएस (विस्तारित रेंज) का सफल परीक्षण किया है। पिछले एक दशक से सेना में सेवा दे रही पिनाका का यह उन्नत संस्करण है। इस प्रणाली को नई टेक्नोलॉजी के साथ उभरती आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। एडवांस नेवीगेशन और कंट्रोल सिस्टम से लैस पिनाका मिसाइल अब सेना में एक दशक से सेवा दे रहे पिनाका की जगह लेगा।
यह भी पढ़े- अब जवानों से घर के काम नहीं करा सकते अफसर, असम सरकार ने उठाया सख्त कदम
44 सेकेंड में फायर होती हैं 12 मिसाइल
पिनाका मिसाइल सिस्टम 44 सेकेंड में 12 मिसाइल लॉन्च करती है। करीब हर 4 सेकेंड में एक मिसाइल फायर होती है। 214 कैलिबर के इस लॉन्चर से एक के बाद एक 12 पिनाका रॉकेट दागने की क्षमता है। अब दुश्मन के ठिकाने को कब्रिस्तान में बदलने के लिए ये सबसे बेहतरीन हथियार है। रॉकेट लॉन्चर की रेंज 7 किलोमीटर के नजदीकी टारगेट से लेकर 90 किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन को नेस्तनाबूद कर सकता है।
यह भी पढ़े- हरियाणा में एनएच-19 पर पलवल एलिवेटेड हाईवे का काम हुआ पूरा, अब जाम मुक्त होगा शहर
एचईएमआरएल और एआरडीई ने किया डिजाइन
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ की प्रौद्योगिकी पर इन राकेट प्रणालियों को डेवलप किया गया है। पिनाका एमके-1 राकेट प्रणाली की मारक क्षमता लगभग 40 किलोमीटर है। वहीं पिनाका-II राकेट सिस्टम की मारक क्षमता 60 किलोमीटर है। इस राकेट प्रणाली को डीआरडीओ की दो प्रयोगशालाओं आयुध उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (एचईएमआरएल) और अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (एआरडीई) ने संयुक्त रूप से डिजाइन किया है।
Published on:
09 Apr 2022 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
