1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pithoragarh Accident: 150 फीट गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 8 लोगों की हुई मौत

Pithoragarh Accident: हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jul 15, 2025

150 फीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी (Photo-@anugrah_mishra9)

Pithoragarh Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां सवारियों से भरी एक बोलेरो जीप 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मुवानी क्षेत्र के सोनी पुल के पास थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर हुआ, जब वाहन मुवानी से बकटा की ओर जा रहा था। घटना को लेकर एसपी रेखा यादव ने कहा कि पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और बचाव कार्य जारी है।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग, और आपदा प्रबंधन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

वहीं प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने को हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि सटीक वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। दरअसल, पिथौरागढ़ की संकरी और घुमावदार सड़कें, खराब मौसम, और सड़कों की जर्जर स्थिति अक्सर ऐसे हादसों का कारण बनती हैं।

बता दें कि हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मानें तो मृतक स्थानीय निवासी हैं और वो अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी इस हादसे का शिकार हो गई।

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "पिथौरागढ़ में हुए इस दुखद हादसे की खबर से मन व्यथित है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।" उन्होंने प्रशासन को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।