पीएम मोदी ने दो वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
PM नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार दोपहर विश्व विरासत छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गए और यात्रियों और दर्शकों की तालियों के बीच मुंबई को सोलापुर और साईनगर शिर्डी से जोड़ने वाली दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये दोनों वंदे भारत ट्रेन मुंबई-सोलापर और मंबई-साईंनगर शिरडी रूट पर चलेंगी। मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन 9वीं और मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत 10वीं ट्रेन है। मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन तीर्थयात्रियों को सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर और यहां तक कि आलंदी के प्रसिद्ध मंदिरों और धार्मिक स्थलों तक ले जाएगी। मुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत ट्रेन त्रिम्बकेश्वर, शिर्डी के साईंबाबा मंदिर, शनि सिंगनापुर और धार्मिक स्थलों तक ले जाएगी।