26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी पहुचें गया, नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्‍वविद्यालय के नए परिसर का करेंगे उद्घाटन, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम

PM Modi In Bihar: प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेने के बाद पहली बार बिहार दौरे पर पहुंचे नरेंद्र मोदी का बुधवार को गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत हुआ है।

2 min read
Google source verification

PM Modi In Bihar: प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेने के बाद पहली बार बिहार दौरे पर पहुंचे नरेंद्र मोदी का बुधवार को गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत हुआ है। वाराणसी से विशेष विमान के जरिए गया पहुंचे पीएम मोदी का हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी तथा बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से राजगीर के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री सबसे पहले प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्‍नावशेष को देखने जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे राजगीर में नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्‍वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वहां नालन्दा विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे देश विदेश के छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी ने आज के दिन को बताया बहुत खास

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को सुबह ही इस बारे में सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, यह हमारे शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत खास दिन है। आज सुबह करीब 10:30 बजे राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया जाएगा। नालन्दा का हमारे गौरवशाली अतीत से गहरा नाता है। यह विश्वविद्यालय निश्चित रूप से युवाओं की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में काफी मदद करेगा।

मुख्यमंत्री और राज्यपाल सहित इन ​देशों के राजदूत होंगे शामिल

आज नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्‍वविद्यालय के नए परिसर के उद्घाटन में बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा 17 देशों चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, भूटान, ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मॉरीशस, म्यांमार, पुर्तगाल, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड और वियतनाम के राजदूत भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटे तक राजगीर में रहेंगे और समारोह की समाप्ति के बाद 11 बजकर 45 मिनट पर वह हेलीकॉप्टर से गया के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Iron Dome : ब्रह्मास्त्र की तरह काम करेगा देशी ‘आयरन डोम’, अभेद्य होंगी सीमाएं, जानिए इसकी खूबियां

यह भी पढ़ें- PM मोदी आज करेंगे नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर का उद्घाटन, 815 साल का लंबा इंतजार होगा खत्म

यह भी पढ़ें- Rail Accident: फिर हुआ बालासोर जैसा हादसा, मंजर देख कांप जाएगी आपकी रूह, जानिए कब-कब और कहां हुए बड़े रेल हादसे