scriptPM Modi Inaugurate IICEC Convention Center occasion of his birthday | Video: जन्मदिन के मौके पर देश को IICEC कन्वेनशन सेंटर का गिफ्ट देंगे PM मोदी, जानिए क्या है खासियत | Patrika News

Video: जन्मदिन के मौके पर देश को IICEC कन्वेनशन सेंटर का गिफ्ट देंगे PM मोदी, जानिए क्या है खासियत

Published: Sep 16, 2023 06:47:03 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

India International Convention and Expo Centre: दिल्ली के द्वारका में बना IICEC कन्वेंशन सेंटर एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है। प्रधानमंत्री मोदी यहां कल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करने के साथ ही पीएम विश्वकर्मा' योजना की शुरुआत करेंगे।

 PM Modi Inaugurate IICEC Convention Center occasion of his birthday


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन हैं। इस मौके पर एक तरफ भाजपा जहां इसे सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाने जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी खुद अपने जन्मदिन के मौके पर देश को एशिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का गिफ्ट देने जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली के द्वारका में बना IICEC कन्वेंशन सेंटर एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है। इस कन्वेंशन सेंटर को यशोभूमि का नाम दिया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.