Published: Sep 16, 2023 04:47:44 pm
Prashant Tiwari
Aiadmk support BJP: AIADMK के महासचिव और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी ने One Nation One Election पर BJP को सपोर्ट किया है।
केंद्र सरकार देश में बार-बार होने वाले चुनावों से बचने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन की योजना लानी चाहती है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे लेकर कई बार सार्वजनिक रूप से लेकर बोल चुके है। एक तरफ जहां देश की सत्ता पर राज कर रही BJP वन नेशन वन इलेक्शन को देश के विकास के लिए अहम बता रही है।
वहीं कांग्रेस सहित विपक्ष के सभी प्रमुख दल इसका विरोध कर रहे हैं। हालांकि इस मुद्दे पर BJP को अब दक्षिण भारत के एक बड़े राजनीतिक दल का साथ मिला है। इतना ही नहीं इस दल ने One Nation One Election को जरूरी कदम बताया है।