
PM Gujarat Visit
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने गुजरात के लोगों को 3054 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने गुजरात के नवसारी में 'गुजरात गौरव अभियान' के तहत कई प्रोजेक्ट और योजनाओं का उद्घाटन किया। नवसारी से दक्षिण गुजरात के आदिवासी गांवों में रहने वाले 4.50 लाख लोगों को नल का पानी सुनिश्चित करने वाली एस्टोल परियोजना का लाभ मिलेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बिजली, पानी सड़क स्वास्थ्य और शिक्षा का विकास हमारे आदिवासी क्षेत्र में होगा तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
डबल इंजन की सरकार गुजरात का गौरव बढ़ा रही
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 8 साल पहले आपने मुझे राष्ट्र सेवा की भूमिका के लिए दिल्ली भेजा था। इस दौरान हमने विकास के सपने और आकांक्षाओं से करोड़ों नए लोगों अनेकों नए क्षेत्र को जोड़ने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि गुजरात का गौरव बीते दो दशकों में हुआ तेज विकास है। सबका विकास है और इस विकास से पैदा हुई नई आकांक्षा है। इसी गौरवशाली परंपरा को डबल इंजन की सरकार ईमानदारी से आगे बढ़ा रही है।
पटेल-पाटिल की जोड़ी की तारीफ
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मुझे 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करने का मौका दिया गया। ये सारे प्रोजेक्ट सूरत, तापी, नवसारी, वलसाड सहित दक्षिण गुजरात के करोड़ों साथियों का जीवन आसान बनाएंगे। गुजरात की डबल इंजन की सरकार शत-प्रतिशत सशक्तिकरण के अभियान में पूरी ताकत से जुटी है। मैं भूपेंद्र भाई, सी.आर पाटिल और उनकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई देता हूं।
यह भी पढ़ें- PM Modi: प्रधानमंत्री के रूप में आज मोदी के 8 वर्ष पूरे, गुजरात को दी कई बड़ी सौगातें
आदिवासी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे आदिवासी क्षेत्र के जिन गरीब परिवारों को 8 साल में पक्का आवास मिला, बिजली मिली, शौचालय मिला और गैस कनेक्शन मिले है। इनमें से अधिकतर आदिवासी भाई बहन और दलित भाई बहन शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और हर प्रकार की कनेक्टिविटी के ये प्रोजेक्ट। यह सभी विशेष रूप से हमारे आदिवासी क्षेत्रों में हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह सुविधाएं रोजगार के अवसरों से जोड़ेंगी।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव: 2 बड़े नेताओं पर सबकी निगाहें, PM मोदी, अमित शाह भी दिखा रहें नरमी, नाम फ़ाइनल..
नाराज आदिवासियों को मनाने की कोशिश
आपको बता दे कि पीएम मोदी का यह आदिवासी क्षेत्र का दौरा खास है। बीते कई माह से यहां के आदिवासी परिवार के कांग्रेस नेता अनंत पटेल की सक्रियता से एक आंदोलन चलाया गया है। जिसमें तापी-नर्मदा रिवर लिंक प्रोजेक्ट का विरोध किया गया। हालांकि इसको रद्द कर दिया गया। अब उसी इलाके में आज पीएम की बड़ी रैली है। माना जा रहा है कि आदिवासियों की नाराजगी को दूर करने का काम किया जाएगा। गुजरात में 15 प्रतिशत आदिवासी वोटर हैं। इनका सीधा असर 27 विधानसभा सीटों पर नजर आता है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही इसे अपनी और खींचने के प्रयास में जुटी हैं।
Published on:
10 Jun 2022 01:22 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
