22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं : पीएम मोदी

Himachal Pradesh Elections Voting Updates हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा जमकर वोटिंग करें। जानें हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर और गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा....  

2 min read
Google source verification
modi.jpg

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं : पीएम मोदी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज पूरे जोर-शोर के साथ मतदान हो रहा है। मौसम भी हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं के साथ है। आठ बजे से सूबे के हर मतदान केंद्र पर वोटिंग शुरू हो गई थी। पीएम नरेंद्र मोदी और हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर ने मतदाताओं को बधाई दी। और कहा जमकर वोटिंग करें। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट पर लिखा कि, हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है। देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है।

राज्य के सुनहरे भविष्य के लिए अधिक संख्या में मतदान करें - अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करके मजबूत सरकार चुनने का आग्रह किया। अमित शाह ने कहा, एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल प्रदेश को विकास में सबसे आगे रखकर देवभूमि के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है। मैं हिमाचल के मतदाताओं, विशेषकर माताओं, बहनों और युवाओं से अपील करता हूं कि वे एक मजबूत सरकार का चुनाव करें। राज्य के सुनहरे भविष्य के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।

आप मतदान के लिए जरूर जाएं - जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मतदान करने से पहले अपने परिवार के साथ मंडी के सराज में एक मंदिर में दर्शन किए। उसके बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 44 पर जाकर मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं से कहाकि, मेरा लोगों से अनुरोध है कि आप मतदान के लिए जरूर जाएं और प्राथमिकता के आधार पर जाएं। आप ज्यादा से ज्यादा वोट डालें।

पहली बार 193,106 मतदाता करेंगे मतदान

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 412 उम्मीदवारों में 24 महिलाएं और 388 पुरुष उम्मीदवार हैं। कुल 55,92,828 मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। इनमें से 193,106 पहली बार 18-19 साल की उम्र के मतदाता हैं। 80 साल से ऊपर के 121,409 मतदाता हैं, जबकि 56,501 दिव्यांग मतदाता हैं।

सुरक्षा मुस्तैद

मतदान के शांतिपूर्ण संचालन के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 67 कंपनियों और 11,500 से अधिक राज्य पुलिस कर्मियों सहित लगभग 30,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 का रिजल्ट

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44, कांग्रेस ने 21, सीपीएम ने एक और निर्दलीय ने दो सीटें जीती थीं। 2017 के मतदान में वोटिंग प्रतिशत 75.57 प्रतिशत था।

यह भी पढ़े - Himachal Pradesh Weather Updates : हिमाचल प्रदेश चुनाव में मतदान के वक्त कैसा रहेगा मौसम जानें

यह भी पढ़े - Himachal Assembly Election: हिमाचल में मतदान शुरू, 68 सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग