31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 दिन 2 महाद्वीप 5 देश: 10 साल में सबसे लंबी कूटनीति यात्रा पर PM मोदी, जानिए क्या है एजेंडा

PM Modi on longest diplomatic trip: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 वर्षों में सबसे लंबी कूटनीतिक यात्रा पर है। पीएम मोदी पांच देशों का ऐतिहासिक दौरा करेंगे।

2 min read
Google source verification
pm narendra modi

10 साल में सबसे लंबी कूटनीति यात्रा पर PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जुलाई को अपनी 10 वर्षों की सबसे लंबी अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक यात्रा पर रवाना हुए। 9 जुलाई तक चलने वाला यह दौरा पांच देशों को कवर करेगा। ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के साथ दक्षिण अमरीकी, कैरेबियाई और अफ्रीकी देशों पर केंद्रित इस दौरे का उद्देश्य भारत की वैश्विक भागीदारी को बढ़ाना है।
आइए जानते हैं, क्या है एजेंडा:

घाना (2-3 जुलाई) : वैक्सीन हब स्थापना

प्रधानमंत्री मोदी की पहली और किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 30 वर्षों में पहली घाना यात्रा है। इस दौरान घाना की संसद को संबोधित करेंगे और वैक्सीन हब की स्थापना का समर्थन करेंगे। इस दौरान मोदी ऊर्जा, रक्षा व विकास सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

त्रिनिदाद (3-4 जुलाई) : सांस्कृतिक प्रभाव

पीएम कमला परसाद बिसेसर के निमंत्रण पर 25 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। इस दौरान संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। द्वीपीय राष्ट्र में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग, सांस्कृतिक और राजनीतिक दृष्टि से अहम यात्रा है।

अर्जेटीना (4-5 जुलाई) : आर्थिक सहयोग

पीएम मोदी राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान रक्षा कृषि खनन, नवीकरणीय, उर्जा, व्यापार और निवेश जैसे विविध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। भारत और लैटिन अमेरिका के संबंधों को नया आयाम मिलेगा।

यह भी पढ़ें- 2 साल में 3.5 करोड़ नौकरियां, NSP…मोदी सरकार ने अहम फैसलों पर लगाई मुहर

ब्राजील (5-8 जुलाई) : ब्रिक्स शिखर सम्मेलन

प्रधानमंत्री मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह उनका चौथा ब्राजील दौरा होगा। इस दौरान पीएम मोदी आतंकवाद के खिलाफ भारत एक सशक्त आवाज उठाएगा। संभव है कि ब्रिक्स देशों की संयुक्त घोषणा में पहलगाम हमले की निंदा की जाए।

नामीबिया (9 जुलाई) : यूपीआई विस्तार

अंतिम चरण में पीएम मोदी राष्ट्रपति नेटुम्बो नांदी-नदैतवाह से मुलाकात करेंगे। इस दौरान संसद को संबोधित करेंगे। 27 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। इस दौरान यूपीआई के कार्यान्वयन को लेकर एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर होंगे।