
27 मई को प्रगति मैदान में भारत के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में 27 और 28 मई को देश का सबसे बड़ा ड्रोन महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार, 27 मई को भारत के सबसे बड़े ड्रोन फेस्टिवल 'भारत ड्रोन महोत्सव 2022' का शुभारंभ करेंगे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सरकारी अधिकारियों, विदेशी राजनयिकों, सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, सार्वजनिक उपक्रमों, निजी कंपनियों और ड्रोन स्टार्टअप सहित 1600 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री किसान ड्रोन पायलटों से बातचीत भी करेंगे तथा ओपन-एयर ड्रोन उड़ान प्रदर्शन का अवलोकन करेंगे और ड्रोन प्रदर्शनी केंद्र में स्टार्ट-अप के लोगों से चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार पीएम मोदी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 27 मई को सुबह 10 बजे 'भारत ड्रोन महोत्सव 2022' का उद्धाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 'किसान ड्रोन पायलटों' से भी मिलेंगे, ड्रोन प्रदर्शन भी देखेंगे। प्रदर्शनी में 70 से अधिक प्रदर्शक ड्रोन के विभिन्न उपयोगों के बारे में प्रदर्शन करेंगे। महोत्सव में अन्य कार्यक्रमों के अलावा ड्रोन पायलट प्रमाणपत्र का वर्चुअल वितरण, उत्पादों की लॉचिंग, पेनल चर्चा, उड़ान प्रदर्शन, मेड इन इंडिया ड्रोन टैक्सी प्रोटोटाइप की प्रदर्शनी आदि को भी शामिल किया गया है।
नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मंगलवार को वीडियो संदेश जारी किया था और अपील की थी कि यह महोत्सव लोगों के लिए सुनहरा मौका है जिसमें लोग इस क्षेत्र के बारे में अधिक से अधिक ज्ञान हासिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ट्विटर पर #GoBackModi कर रहा ट्रेंड, जानें मोदी के तमिलनाडु जाने पर क्यों किया जा रहा विरोध?
आपको बता दें कि देश में ड्रोन का इम्पोर्ट केंद्र सरकार ने बैन कर दिया है। सरकार देश में ड्रोन की लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना चाहती है और इसी वजह से यह फैसला किया गया है। हालांकि, ड्रोन के इम्पोर्ट के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। रिसर्च एंड डिवेलपमेंट , डिफेंस और सिक्योरिटी के उद्देश्यों के लिए ड्रोन का इम्पोर्ट किया जा सकेगा लेकिन इसके लिए जरूरी क्लीयरेंस लेनी होगी।
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले 1 जून को गृहमंत्री अमित शाह देखेंगे अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज', जानिए किस वजह से रखी जा रहीं स्पेशल स्क्रीनिंग
Updated on:
27 May 2022 09:41 am
Published on:
26 May 2022 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
