Video : कर्नाटक दौरा : पीएम मोदी ने चिक्काबल्लापुर में मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की समाधि पर अर्पित की पुष्पांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कर्नाटक गए। इस वर्ष उनका इस चुनावी राज्य का सातवां दौरा है। कर्नाटक पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिक्काबल्लापुर में मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिक्काबल्लापुर में श्री मधुसूदन साईं चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया। इसके बाद बंगलूरू की कृष्णराजपुरा मेट्रो स्टेशन की व्हाइटफील्ड कादुगोडी लाइन के 13.71 किलोमीटर लंबे हिस्से के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे और ट्रेन में यात्रा भी करेंगे।